PM Kisan Samman Nidhi: देश में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में विभिन्न वर्गों को सरकार की ओर से राशि दी जाती है। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) में महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की राशि दी जाती है तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा किसान भाईयों के लिए चलने वाली पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) उन्हें कुछ हद तक फायदा दिला रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 16 वीं किस्त केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। अब किसानों को 17 वीं किस्त का इंतजार है।
इस दिन जारी हुई थी 16 वीं किस्त
आपको बता दें दो महीने पहले यानी 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 16वीं किस्त जारी हुई थी। जबकि इसके पहले बीते 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी की गई थी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद जारी किया था। अब 16 वीं किस्त जारी होने के बाद किसान भाइयों को 17वीं किस्त का इंतजार है।
हर चार महीने में आती है किस्त
केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) में हर चार महीने में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए की राशि जारी की जाती है। इस बार किसानों का 17 वीं किस्त का पैसा मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको कुछ काम करना जरूरी है। अगर आपने ये काम नहीं किया तो आपकी किस्त का पैसा अटक सकता है।
किसे मिलेगी 17वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं लेकिन अब इसमें क्या आपको 17 वीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं, ये बात इस पर निर्भर करती है कि आपने इससे जुड़ी दस्तावेजों का काम पूरा किया है या नहीं। साथ ही इसके लिए आपको एक स्टेटस चेक करना होगा। चलिए जानते हैं पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस क्या है।
इस दिन आ सकती है पीएम किसाना योजना की 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान योजना का पैसा हर चार महीने में आता है। 16 वीं किस्त फरवरी में आई थी। यानी अब अगली किस्त का पैसा जून तक आ सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इसे लेकर क्या अपडेट है आपके खाते में पैसा आएगा कि नहीं। तो इसके लिए आपको भी पीएम किसान योजना की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करना होगा।
ऐसे चेक कर पाएंगे 17 वीं किस्त का पैसा
अगर आप भी पीएम किसान योजना की किस्त का पैसा आने पर चैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी जमीन का भू—सत्यापन कराना जरूरी है। इसके अलावा आपका आधार कार्ड पेन कार्ड से लिंक भी होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो 17 वीं किस्त आने के पहले आप ऐसा जरूर करा लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पीएम किस्त की 17 वी किस्त (PM Kisan 17th Installment) से आप वंचित रह सकते हैं।
इसके लिए आप स्टेप वाई स्टेप अपनाएं।
1: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और इसकी 17 वीं किस्त के बारे में अपडेट रहना चाहते हैं तो कि ये आपको मिलेगी या नहीं, तो इसके लिए आपको लाभार्थी की लिस्ट और स्टेटस चेक करना होगा।
इस लिस्ट को चेक करने के लिए आप सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2: वेबसाइट पर जानकर आप वहां दिख रहें ‘Know Your Status’ वाले विकल्प पर जाएं। फिर इस पर आपको क्लिक करें।
इसके बाद आपको यहां आप जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना है।
3: जब आप बताई गए दो स्टेप्स में प्रक्रिया को पूरा कर लें तो इसके बाद आपको गेट डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा। यहां आप जाकर आपको पता चल जाएगा कि आपको किस्त मिल पाएगी या नहीं।