देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.. दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर बड़ा अपडेट आया है.. दरअसल योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं की गई है. जुलाई का आधा महीना बीतने के बाद अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है.. खबरों की मानें तो 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त जारी कर सकते हैं.. दरअसल, पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार में लगभग 7100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी दिन वह पीएम आवास योजना के तहत 40 हजार लाभार्थियों के खातों में भी राशि ट्रांसफर करेंगे. ऐसे में किसान भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस मौके पर 2000 रुपये की अगली किस्त उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये मिलते हैं. हर चार महीने में एक किस्त आती है. इस बार अप्रैल से जुलाई की किस्त अब तक नहीं आई है, जबकि पिछले साल जून में ही 17वीं किस्त मिल गई थी. 19वीं किस्त भी इस साल 24 फरवरी को आ गई थी, लेकिन 20वीं किस्त को लेकर अभी भी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।