PM Kisan: किसानों के खाते में कल आ रही है 10वीं किस्त! यहां से चेक करें डाक्यूमेंट

नई दिल्ली। देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों के लिए जरूरी खबर है। लंबे समय से 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी आई है दरअसल पीएम किसान की 10वीं किस्त किसानों के खाते में कल यानी 1 जनवरी को आ जाएगी। इसे लेकर घोषणा भी कर दी गई है। देशभर में जो भी किसान इस योजना के लाभार्थी हैं उन्हें मैसेज द्वारा सूचना भेजी जा रही है। बता दें कि एक जनवरी को पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों के खाते में 10वीं किस्त भेजी जाएगी। इस कार्यक्रम में लाभार्थी pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। सरकार ने पिछले वर्ष किसानों के खाते में पैसे 25 दिसंबर को ट्रांसफर किए थे। वहीं अब 10वीं किस्त की समय सीमा नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी की तय की गई है। अगर आप भी इसके लाभार्थियों में शामिल हैं तो फटाफट लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें। इसके साथ ही अगर आवेदन करते समय आपसे कुछ गलती हो गई है तो आप उसको सुधार भी सकते हैं। तो आइए जानते है आप किस तरह से संसोधन कर सकते हैं।
यहां से होगा संसोधन
इस योजना के लिए आवेदन कर रहे किसानों का नाम फॉर्म में ‘ENGLISH’ में होना चाहिए जिस भी किसान ने आवेदन के समय हिन्दी का प्रयोग किया है वह जल्द ही संशोधित करे सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जैसे आवेदक का नाम आवेदन और बैक अकाउंट में अलग नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो तुरंत बैंक जाकर आप अपना नाम बदलवा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक की सभी डिटेल सही होना चाहिए क्योंकि 10वीं किस्त का पैसा किसानों के खेते में ही आएगा। बता दें कि अगर किसान आवेदन में हुई गलती को सही नहीं करते हैं तो उनके खाते में पैसा नहीं आएगा।
इस तरह चेक करें लिस्ट
किसान लिस्ट में अपना नाम और खाते में पैसा आया या नहीं इसे घर बैठे ही चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद आपको होमपेज पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा इस सेक्शन को आपको क्लिक करना है। वहीं इस सेक्शन को जब आप ओपन करेंगे तो आपको एक विकल्प दिखाई देगा Beneficiaries List, जिसमें आपको अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने Get Report का एक विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करके आप लिस्ट देख सकते हैं इस लिस्ट में उन सभी किसानों का नाम शामिल होगा जिन्हें इस योजना का लाम मिला हो। वहीं इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:GOOD NEWS: अब मात्र 1700 रुपये में कर सकेंगे हवाई यात्रा! जानें इंडिगो का जबरदस्त ऑफर
किस तरह करें आवेदन
जो भी किसान इस पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह घर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा पंचायत सचिव या पटवारी सेंटर पर जाकर भी इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है। वहीं रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक इसी वेवसाइट पर जाकर अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।