PM Kisan Yojna 20th Installment: इस दिन आएंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे, जल्द जारी होगी 20वीं किस्त

PM Kisan Yojna 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने की तिथि सामने आई है। जल्दी ही किसानों के खाते में पैसे आएंगे।

PM Kisan Yojna 20th Installment

PM Kisan Yojna 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत देशभर के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद अब 20वीं किस्त जारी करने की तारीख तय हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से यह किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

20वीं किस्त की आधिकारिक घोषणा

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Welfare) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) खुद इस किस्त को लॉन्च करेंगे। फरवरी 2025 में जारी हुई 19वीं किस्त से लगभग 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिला था। अब अगली किस्त के लिए किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है। हर चार महीने पर किसानों को ₹2,000 की एक किस्त दी जाती है।

किन शर्तों पर मिलेगा फायदा?

  • ई-केवाईसी (e-KYC): इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपनी e-KYC पूरी कर ली है।
  • जमीन का सत्यापन: किसान की जमीन का रिकॉर्ड राज्य सरकार के पोर्टल पर अपडेट और सत्यापित होना जरूरी है।
  • अन्य जरूरी दस्तावेज: लाभार्थी के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।

यदि कोई किसान इन शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो उसे किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।

स्टेटस कैसे चेक करें?

किसानpmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन स्थिति (Status) चेक कर सकते हैं। यहां आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर यह देखा जा सकता है कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

UPSC Recruitment 2025

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article