नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों के खाते में आने आने वाले हैं। किसानों के खातों में अबतक 10 किस्ते आ चुकी है वही 11 किस्त आना बाकी है। इस योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत केन्द्र सराकर किसानों के खातों में सीधे 6 हजार रूपये भेजती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसानों की कुछ गलतियों के चलते किस्त नही आ पाती है।
क्यों नहीं आती है किस्त?
पीएम किसान योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत सरकार के पास करोड़ों की तादात में आवेदन आते हैं लेकिन इन आवेदनों में कुछ गलतियां होती है जिसके चलते किस्त रूक जाती है। गलतियों में बैंक डिटेल से लेकर टायपिंग तक की गलतियां शामिल होती है। तो वही कई बार गलत नाम और जाति जो आधार कार्ड से मेल नहीं खाते है।
हो सकती है ये गलतियां
किसान फॉर्म भरते समय किसानों को अपना नाम अंग्रेजी में लिखना चाहिए। जिनके आवेदन हिंदी में हैं उन्हें अंग्रेजी में कर देना चाहिए। अगर किसान के आवेदन फार्म में नाम और बैंक खाते की जानकारी अगल-अलग होती है तो आपका आवेदन कैंसिल हो सकता है। अगर बैंक का आइएफएससी कोड, बैंक खाता नंबर और गांव का नाम गलत है तो आपकी किस्त खाते में नहीं आएगी। किसानों को आवेदन में आईएफएसी कोड बदलना होगा क्योंकि कई बैंकों का विलय हो गया है जिसके चलते नया आईएफएससी कोड बदलना पड़ेगा।
ऐसे सुधारें गलतियां
गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप mkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें.
यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.
अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.