PM Kisan Samman Nidhi: पीएम ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 2-2 हजार रुपये, ऐसे चेक करें आपके खाते में आए या नहीं

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 9 लाख से ज्यादा किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये की किस्त जारी की है, ये किस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है।
किसानों के खातों में हर वित्त वर्ष आते हैं 6 हजार रुपये
पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर वित्त वर्ष में किसानों के बैंक खातों में कुल 6 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर की जाती है। किसानों के बैंक खातों में यह किश्त तीन बराबर हिस्सों में डाली जाती है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त अप्रैल में किसानों के खाते में डाली थी। इसके बाद सरकार ने अगस्त में दूसरी किस्त भेजी थी। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह से किसान तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे।
ऐसे चेक करें आपके खाते में पैसे आए या नहीं
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और अपनी किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं तो पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़े तमाम विवरण उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट पर आप कुछ मिनटों में इससे जुड़ी स्थिति का पता लगा सकते हैं।
आइए जानते हैं Process
1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन कीजिए।
2. अब ‘Farmer’s Corner’ में आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. ‘Beneficiary Status’ के लिंक को क्लिक कीजिए।
4. अब आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में किसी एक विकल्प को चुनिए।
5. आपने जो विकल्प चुना है, वह नंबर डालिए और उसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक कीजिए।
6. आपके सामने अब तक सरकार की ओर से भेजी गई सभी किस्तों से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।