CG: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जारी की PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, इतने किसानों के खाते में आएंगे रुपए

PM Kisan 21st Installment: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी बुधवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर धमतरी पहुंचे हैं। जहां वे पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे।

CG: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जारी की PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, इतने किसानों के खाते में आएंगे रुपए

PM Kisan 21st Installment: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी बुधवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर धमतरी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित पूरे मंत्रिमंडल की मौजद हैं।

24 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगी किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार से अधिक किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 794 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर होगी। धमतरी जिले के 96,000 से अधिक किसानों को भी 19 करोड़ रुपये से अधिक की किस्त जारी की जाएगी।

इसके साथ ही, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान धमतरी में 2242 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास भी करेंगे, जिससे आने वाले समय में ग्रामीण संपर्क मार्गों को और मजबूत किया जाएगा।

नक्सलवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंक दी गई - शिवराज

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती पर विशेष कार्य करने आए हैं, और उन्होंने वह सब संभव कर दिखाया है, जिसे कभी असंभव माना जाता था। उन्होंने कहा अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है, जो कभी कई दलों को असंभव लगता था। नक्सलवाद का अंत होगा, कोई सोच नहीं सकता था। लेकिन आज पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोक दी है। अब बस्तर में खून की नदियां नहीं बहेंगी। दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहाआतंकवादी दुनिया में कहीं भी छिप जाएं, भारत की सुरक्षा एजेंसियां उन्हें छोड़ने वाली नहीं हैं।”

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु वाले जल्दबाजी से बचें, मकर वाले प्रेम संबंधों में रहें सतर्क, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article