PM Jeevan Bima Yojana: खुशखबरी! जीविका दीदियों के आए अच्छे दिन, ऐसे उठायें लाभ, उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

PM Jeean Bima Yojana: आपको बता दे की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से हर तरफ से कोशिश की जा रही है।

PM Jeevan Bima Yojana: खुशखबरी! जीविका दीदियों के आए अच्छे दिन, ऐसे उठायें लाभ, उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

PM Jeevan Bima Yojana: भारत में जितनी भी जीविका दीदी है। उनको सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। आपको बता दे की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से हर तरफ से कोशिश की जा रही है।

इसी के तहत पूरे बिहार भर में जितने भी जीविका दीदी हैं उनका जीवन बीमा से लाभान्वित किया जाएगा। जिनका दीदियों को नए जीवन बीमा से संबंधित आवेदन फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

जीवन बीमा योजना से संबंधित प्रत्येक दीदी को मात्र 456 रुपए की आवश्यकता राशि देनी होगी। आईए बताते हैं पूरी जानकारी विस्तार से,

दीदियों को उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

जीविका दीदियों को नए जीवन बीमा से सम्बंधित आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत बीमित होने के लिए प्रत्येक दीदी के पास मात्र 456 रुपये की आवश्यक राशि होनी चाहिए।

असमर्थ दीदियों के मदद का भुगतान उनके स्वयं सहायता समूह (Self help group) के द्वारा ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से किया जायेगा, जिसे 10 आसान किश्तों में वापस किया जाना है।

वर्तमान में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) से जिले की दो लाख दीदियां लाभान्वित हैं। इस वित्तीय वर्ष में सभी तीन लाख दीदियों को अनिवार्य रूप से इन दोनों योजनाओं के तहत बीमित करने का लक्ष्य निर्धारित है।

बैंकिंग कार्यों से जुड़ रहीं दीदियां

जीविका दीदियां बैंकिंग कार्यों से जुड़कर अच्छी कमाई कर रही हैं। इसके लिए ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन कर रही हैं।

जीविका के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रीयकृत बैंक (nationalized banks) का कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक ग्राहक सेवा केंद्रों का संचालन जीविका की बैंक सखी दीदी के द्वारा किया जा रहा है।

इन सभी केंद्रों पर गांव के लोगों को आसानी से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। जीविका दीदियों के बीमा को लेकर बैंक अधिकारियों ने सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी बैंक सखी को दी है ताकि अधिक से अधिक दीदियों का जीवन बीमा समय से हो सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article