PM Internship Yojana Update: देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र की ओर शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना में नया अपडेट सामने आया है. बता दें पीएम इंटर्नशिप योजना 23 अक्टूबर को शुरू होते है उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन के जरिए अच्छा रिएक्शन सामने आया था.
इस योजना के तहत युवाओं को भारत की 500 प्रमुख कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का मौका देती है। यह योजना उम्मीदवारों को 12 महीनों में व्यावसायिक अनुभव प्रदान करते हैं. जो भविष्य में उनके लिए रोजगार की सम्भावना को और बढ़ाती है.
जिसके अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाता है. इस योजना को अभ्यर्थियों द्वारा अच्छा रिएक्शन मिला लेकिन इन योजना कुछ चीजें सुधार के लिए भी निकली गई हैं.
‘इतनी आय वालों को अपात्र ठहराना उचित नहीं’
संसदीय समिति ने पात्रता के संबंध में एक जरुरी सुझाव दिया है. योजना के तहत, यदि किसी परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये है, तो वह इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं होगा. इसके साथ ही यदि परिवार का कोई सदस्य नियमित सरकारी नौकरी में है, तो वह इस दायरे से बाहर हो जाएगा.
हालांकि समिति ने यह भी कहा है कि कई ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है. ऐसे में केवल इस आधार पर उन सभी परिवारों को अपात्र ठहराना उचित नहीं होगा कि उनका कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत है.
योजना में इन सुधारों की सिफारिश
स्कीम का नियमित और स्वतंत्र मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाए.
कंपनियां अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम इस प्रकार तैयार करें कि इंटर्नशिप पूरी करने के बाद प्रतिभागी उद्योग के लिए तैयार वर्कफोर्स बनें.
इंटर्नशिप को रोजगार में बदलने को ही इसकी सफलता का मुख्य मानदंड माना जाए.
स्कीम की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन के लिए एक मजबूत सिस्टम स्थापित किया जाए.
पीएम इंटर्नशिप योजना का बढ़ाया जाए दायरा
योजना की शर्त केवल यह होनी चाहिए कि 8 लाख रुपये या उससे अधिक वार्षिक आय वाले परिवार इसके तहत शामिल न हों। इसमें एसएमई (लघु और मध्यम उद्यम) और स्टार्टअप्स को भी शामिल किया जाए। पहले चरण में, शीर्ष 500 कंपनियों ने 1,27,046 इंटर्नशिप का प्रस्ताव दिया।
इस योजना का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना है। समिति ने सुझाव दिया कि इस स्कीम को केवल 500 कंपनियों तक सीमित रखने के बजाय इसमें एसएमई, स्टार्टअप्स और क्षेत्रीय कंपनियों को भी जोड़ा जाए, ताकि इसका विस्तार हो सके और अधिक लाभार्थी शामिल हो सकें।
ये भी पढ़ें: MP के युवाओं के लिए खुशखबरी: शिक्षा, ऊर्जा समेत कई विभागों में होगी भर्ती, सीएम ने किया बड़ा ऐलान
कौन कर सकता है आवेदन
12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस कोर्स कर रहे स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। जिन युवाओं के परिवार की आय 8 लाख से ज्यादा है वे आवेदन नहीं कर सकते। इसके साथ ही अगर घर का कोई मेंबर सरकारी नौकरी करता है तो वे भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट भी इंटर्नशिप स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
– आधार कार्ड
– शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
– पासपोर्ट साइज फोटो
– कुछ अन्य दस्तावेज
कैसे करें आप्लाई ?
pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
कैंडिडेट्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर पोर्टल बायोडाटा तैयार करेगा।
फिर लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और योग्यता के आधार पर अधिकतम 5 इंटर्नशिप ऑप्शन के लिए अप्लाई करें।
सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
आवेदन की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।