Imran Khan: आज विश्वास मत का सामना करेंगे पीएम , फ्लोर टेस्ट का बायकॉट करेगा विपक्ष

Imran Khan: आज विश्वास मत का सामना करेंगे पीएम , फ्लोर टेस्ट का बायकॉट करेगा विपक्ष

image source- ImranKhanPTI

पाकिस्तान। इमरान सरकार रहेगी या जाएगी, इसका (Imran Khan)फैसला आज हो जाएगा। इमरान खान आज विश्वास मत हासिल करने नेशनल असेंबली में जाएंगे। हालांकि, विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट का बायकॉट करने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी दलों ने इमरान से प्रधानमंत्री पद छोड़ने की मांग की है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने की घोषणा की है। विपक्षी नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वह नेशनल असेंबली सेशन में शामिल (Imran Khan)नहीं होंगे। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की सीनेट चुनाव में जीत खुद प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव थी। इमरान खान (Imran Khan) साल 2018 में पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री बने थे. अभी उनके सत्ता में आए 5 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और अब लगता भी नहीं है कि वे इन्हें पूरा कर पाएंगे

हम पर कीचड़ मत उछालिए- चुनाव आयोग

सीनेट के चुनाव में अपने मंत्री की शर्मनाक हार से तिलमिलाए (Imran Khan) प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि वह एक संवैधानिक और स्वतंत्र संस्था है। इसने प्रधानमंत्री से कहा कि हम पर कीचड़ मत उछालिए। देश की जनता के नाम अपने संबोधन में इमरान ने चुनाव आयोग पर चुनाव में बेईमानी करने वालों की हिफाजत करने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव संवैधानिक तरीके से संपन्न कराया गया। वह न तो कभी किसी के दबाव में आया है और न ही किसी दबाव में काम करेगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password