Parsi New Year: प्रधानमंत्री ने पारसी नववर्ष पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, देखें ट्वीट

नई  दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Parsi New Year: प्रधानमंत्री ने पारसी नववर्ष पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, देखें ट्वीट

नई  दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सब के बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की।नवरोज पारसी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नवरोज मुबारक। पारसी नववर्ष के विशेष मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

भारत पारसी समुदाय की संस्कृति व उनकी परंपराओं पर गौरव करता है। इस समुदाय ने राष्ट्रीय प्रगति को समृद्ध किया है। मैं कामना करता हूं कि आने वाला वर्ष उल्लास, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो।’’पारसी नव वर्ष को नवरोज भी कहा जाता है। पारसी भाषा में नव का मतलब नया और रोज का मतलब दिन होता है, इसलिए नवरोज को नया दिन कहा जाता है। इस दिन से नए पारसी कैलेंडर की शुरूआत की जाती है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1691728332780642483?s=20

ये भी पढ़ें:

Independence Day: इजराइल में भारतीय राजदूत ने तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Assembly Election 2023: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर होगी चर्चा

Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

Pakistan News: पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्वादर में हमले की कोशिश के बाद लिया फैसला

Delhi Excise Policy: दिल्ली के होटल, क्लब सहित रेस्तरां संचालकों को अल्टीमेटम, 15 सितंबर तक जमा कराएं वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article