PM Excellence College MP: इंदौर में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री ने वर्चुअली प्रदेश के 55 जिलों के लिए वर्चुअली पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों की शुरूआत की है. इन कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत कोर्स पढ़ाए जाएंगे. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि क्वांटिटी नहीं क्वालिटी, ऑर्थोडॉक्स के बदले आउट ऑफ़ बॉक्स यही नई शिक्षा नीति का सार है. वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस युवाओं की जीवन की दिशा तय करेंगे.
2047 तक भारत हर विश्व में हर क्षेत्र में अव्वल होगा
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि देश को 2047 तक विश्व में हर क्षेत्र में अव्वल बनाना ही हमारा लक्ष्य है. इसके लिए शिक्षा की नींव मजबूत होना आवश्यक है. यही कारण है कि सन् 2020 में नई शिक्षा नीति का आगाज हुआ. इसमें क्वांटिटी नहीं क्वालिटी, ऑर्थोडॉक्स के बदले आउट ऑफ़ बॉक्स को सार माना गया है. ये गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश में इस नीति को देश में सबसे पहले लागू किया गया है. यह भविष्य के 25 सालों में देश के विद्यार्थियों को विश्व के विद्यार्थियों से स्पर्धा योग्य बनाएगी.
कागजी शिक्षा नहीं बल्कि जीवन दिशा तय करने के लिए शिक्षा
आज इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय ताई @S_MahajanLS जी से सौजन्य भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा इंदौर के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर जी, @BJP4MP के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma जी,… pic.twitter.com/rdmdB6Nwp7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 14, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के जरिए छात्र को कागजी शिक्षा नहीं बल्कि जीवन में बदलाव के लिए व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया है. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस युवाओं की जीवन की दिशा तय करेंगे. इन कॉलेजों का शुभारंभ मालवा की भूमि से हो रहा है. जहां से भगवान कृष्ण ने 64 कलाओं, 18 पुराणों 14 विद्याओं और चार वेदों की शिक्षा दीक्षा प्राप्त की है.
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में क्या होगा खास
पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कोर्स में छात्र पढ़ाई कर पाएंगे. इसके अलावा इन कॉलेजों में सभी तरह के शैक्षणिक संसाधन भी मौजूद होंगे. जिनसे न केवल किताबी ज्ञान बल्कि छात्र प्रैक्टिकल ज्ञान भी ले सकेंगे. इन कॉलेजों का पूरा लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा. अब हर जिले में युवाओं की बेहतर शिक्षा का आधार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण समग्र समावेशी और रोजगार के लिए शिक्षा मिलेगी. मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पढ़ाई भी हिंदी भाषा में कराई जाएंगी.
हिंदी ग्रंथ अकादमी का भी शुभारंभ
गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश ने हिंदी ग्रंथ अकादमी और महाविद्यालय के काउंटर का वर्चुअल शुभारम्भ और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ भी किया. इसमें हिंदी भाषा के साहित्यिक, आध्यात्मिक, इतिहासिक ग्रंथ, किताबें मौजूद हैं. इसके साथ ही पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की भी शुरुआत की गई. है.