PM Cares For Children: ऐसे बच्चों को 4,000 रुपये तक की मासिक आर्थिक सहायता देने की योजना बना रही सरकार, जानिए पूरा मामला

PM Cares For Children: ऐसे बच्चों को 4,000 रुपये तक की मासिक आर्थिक सहायता देने की योजना बना रही सरकार, जानिए पूरा मामला PM Cares For Children: The government is planning to provide monthly financial assistance of up to Rs 4,000 to the children who lost their parents during covid-19.

PM Cares For Chlidren: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का सरकार कराएगी 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खोने PM Cares For Children वाले बच्चों को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने की योजना बना रही है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास जा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जाने वाला मासिक सहायता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये किया जाए। सरकार ने मई में घोषणा की थी कि जिन बच्चों के माता-पिता या कानूनी अभिभावक/गोद लेने वाले माता-पिता कोविड-19 के कारण खो दिया है, उन्हें 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' PM Cares For Children योजना के तहत सहायता दिया जाएगा।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस योजना के तहत प्राप्त 3,250 आवेदनों में से कुल 667 को संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा मंजूर किया गया है। आंकड़ों से PM Cares For Childrenयह भी पता चला कि अब तक 467 जिलों से आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article