नई दिल्ली। गुजरात के दौरे के बाद आज शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( PM Boris Johnson) नई दिल्ली पहुंचे है। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendras Modi) से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। बता दें कि, बीते दिन जॉनसन भारत यात्रा पर आए है।
जानें क्या बोले पीएम मोदी
इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने वार्त्ता के बाद संबोधन देते हुए कहा कि, मैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत में स्वागत करता हूं। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा ऐतिहासिक है।पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भी स्थापना की। हमने रोडमैप 2030 को भी लांच किया था। FTA के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही है और बातचीत में प्रगति हो रही है। हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। pic.twitter.com/MvNebtOisS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2022
जानें क्या बोले जॉनसन
यहां पर संयुक्त वार्त्ता के दौरान दिल्ली में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि,ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है। आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है। भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है।