प्रधानमंत्री जन आरोग्य निरामयम: भोपाल में 70 साल से ज्यादा उम्र के पहले हितग्राही को मिला आयुष्मान कार्ड

PM Ayushman Bharat Yojana: राजधानी भोपाल में 70 प्लस उम्र वाले पहले हितग्राही सैयद ताहिर अली को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

PM Ayushman Bharat Yojana Syed Tahir Ali the first elderly person above 70 years of age to get Ayushman in Bhopal hindi news

PM Ayushman Bharat Yojana: देश में 70 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनने लगे हैं। राजधानी भोपाल में 70 प्लस उम्र वाले पहले हितग्राही सैयद ताहिर अली को आयुष्मान कार्ड दिया गया। जिले में अब तक 150 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

डिप्टी सीएम ने क्या कहा ?

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वृद्धजनों से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य निरामयम योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों ने देश के निर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता दी है। आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना में जोड़ी गई इस नवीन सुविधा के लिए उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह उपहार उन्हें दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हमारा नैतिक कर्तव्य भी है कि हमारे आसपास रहने वाले 70 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को इस योजना के तहत लाभान्वित करवाया जाए। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय दायित्व के साथ इस योजना का लाभ प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक तक पहुंचाने का कार्य करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में भोपाल जिले से इसकी शुरुआत की जा रही है।

PM Ayushman Bharat Yojana

CMHO डॉ. तिवारी ने क्या कहा ?

CMHO डॉ. तिवारी ने कहा कि लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने और लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। भोपाल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एच.एच. त्रिवेदी का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया। पूर्व डीजीपी राजीव टंडन ने भी घर के वरिष्ठों के आयुष्मान कार्ड बनवाए। CMHO डॉ. तिवारी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आनंद धाम वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाए।

ये खबर भी पढ़ें: Gold Sweet: 24 हजार रुपये किलो सोने वाली मिठाई खाई क्या?

आधार अपडेट और EKYC तैयार रखें

CMHO डॉ. तिवारी ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बीआईएस पोर्टल और आयुष्मान एप के माध्यम से बनाए जाएंगे। डॉ. तिवारी ने 70 साल की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट कराकर रखें और EKYC भी करवा लें, जिससे उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सकें।

ये खबर भी पढ़ें: छतरपुर में धर्म परिवर्तन: आखिर क्यों मुसलमान बनना चाहता है ये शख्स, कलेक्टर से मांगी परमिशन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article