MP: सीधी बस हादसे के कारण सीएम ने रद्द किया गृह प्रवेश कार्यक्रम, आज 1 लाख आवासों का होना था लोकार्पण

MP: सीधी बस हादसे के कारण सीएम ने रद्द किया गृह प्रवेश कार्यक्रम, आज 1 लाख आवासों का होना था लोकार्पण

MP News: सीधी बस हादसे (Sidhi Bus Hadsa) के कारण मध्य प्रदेश में होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रद्द कर दिया है। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा, आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे लेकिन सुबह सूचना मिली कि सीधी जिले में बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस डूब गई। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सीधी: नहर में गिरी 54 यात्रियों से भरी बस, चार लोगों की मौत, सात को सुरक्षित निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1 लाख परिवार करने वाले थे गृह प्रवेश
बता दें कि, आज वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAYUrban) के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक लाख आवासों का वर्चुअल लोकार्पण करने वाले थे।

सीएम ने आज सुबह ही दी थी शुभकामना, हादसे के बाद रद्द किया कार्यक्रम
दरअसल आज प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख नए आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाना था। अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने वाले थे। साथ ही सागर जिले के जमुनिया गांव के रहने वाले हितग्राही नेपाल से अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान चर्चा भी करते। लेकिन इसी बीच सीधी जिले में बस के नहर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसके कारण सीएम ने कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले, 12 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 1 लाख 75 हजार आवासों का गृह प्रवेश कराया गया था। प्रदेश में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) योजना के तहत 26 लाख 28 हजार आवासों के लक्ष्‍य में से अब तक 18 लाख 13 हजार आवास बनाए जा चुके हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password