Padma Awards: पीएम ने की देशवासियों से अपील, कहा-'पुरस्कार के लिए पसंदीदा प्रेरक लोगों को करें नॉमिनेट'

Padma Awards: पीएम ने की देशवासियों से अपील, कहा-'पुरस्कार के लिए पसंदीदा प्रेरक लोगों को करें नॉमिनेट', PM appeals to the countrymen says Nominate favorite inspirational people for the award

International Drug Prohibition Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'नशा ना तो अच्छी चीज, ना ही स्टाइल की अभिव्यक्ति'

नई दिल्ली। (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे अपनी पसंद के ऐसे लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए नामित करें, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं। मोदी ने एक ट्वीट किया कि भारत में जमीनी स्तर पर असाधारण काम करने वाले कई लोग हैं लेकिन, उनके बारे में बहुत ज्यादा लोग अकसर जानते नहीं हैं। उन्होंने पुरस्कार के लिए वेबसाइट का लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, “भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं।

अकसर, हमें उनके बारे में ज्यादा देखने या सुनने को नहीं मिलता है। क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें पद्म पुरस्कार के लिए नामित कर सकते हैं। नामांकन 15 सितंबर तक खुले हैं।”पद्म पुरस्कार-पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं। पिछले कुछ वर्षों में, मोदी सरकार ने सैकड़ों गुमनाम नायकों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि और समाज में उनके योगदान के लिए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया है। 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article