Advertisment

अन्नदाताओं के लिए Aasha Yojana: किसानों के लिए Shivraj ने किया बड़ा ऐलान, Modi Cabinet ने दी मंजूरी

अन्नदाताओं के लिए PM Aasha Yojana: किसानों के लिए Shivraj ने किया बड़ा ऐलान, Modi Cabinet ने दी मंजूरी

author-image
Preeti Dwivedi
PM Asha Yojana

PM Asha Yojana

PM Aasha Yojana Modi Cabinet: देश के अन्नदाता यानी किसानों के लिए मोदी सरकार के केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan News in Hinde) ने एक बड़ा ऐलान किया हे।

Advertisment

शिवराज किसानों के लिए नई योजना ला रहे हैं जिसे मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Decision) ने मंजूरी दे दी है।

क्या है शिवराज की स्कीम

आपको बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:Mahalaxmi Vrat 2024: हाथी के नीचे आटे का दीया दबाने से क्या होता है, महालक्ष्मी पर क्यों किया जाता है ये उपाय

Advertisment

किसानों के लिए आशा योजना

आपको बता दें मोदी कैबिनेट में किसानों के लिए पीएम आशा योजना (PM Asha Yojana) को जारी रखने और उसका दायरा बढ़ाने को मंजूरी दी है। ये जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की को बताते हुए दी।

उन्होंने कहा है कि 35 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय वाली पीएम आशा योजना को मंजूरी दे दी गई है।

MP Board Exam: 10वीं-12वीं के इन छात्रों की फीस अब सरकार भरेगी! ढाई लाख छात्र-छात्राओं को होगा फायदा

Advertisment

आप भी जान लें क्या है पीएम आशा स्कीम

मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आशा स्कीम (PM Asha Yojana Update News) के बारे में बताते हुए कहा है, कि यह अन्नदाता के संरक्षण की योजना है। इसमें एक तरफ जहां किसान को अगर एमएसपी (MSP) के नीचे उसका उत्पाद बिकता है।

MP Judge Pariksha Bharti Rule: जज बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, तीन साल की प्रैक्टिस अब जरूरी नहीं

इसमें चाहे दलहन, तिलहन या बाकी अनाज हो, यहां तक कि आलू, प्याज और टमाटर जैसी फसलों पर भी राज्य इसे लागू कर सकते हैं। हम उसको फिर एमएसपी पर खरीदने का काम करते हैं।

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan News in Hindi) ने कहा कि इसके माध्यम से हम बफर स्टॉक भी बनाते हैं। इसे अब मोदी कैबिनेट में 25 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ पीएम आशा योजना को जारी रखने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम आज से शुरू: बच्चों के लिए अभी से जोड़ सकते हैं पेंशन, जानें कैसे, कहां-कितने रुपए से ओपन कर सकते है

बागवानी फसलों पर भी मिलेगा योजना का लाभ

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम आशा योजना (What is PM Asha Yojana) दलहन, तिलहन के लिए है।

यह बागवानी फसलों के लिए भी है। अब इसमें पूरे देश में जितना उत्पादन होता है उसका 25 फीसदी इस योजना के अंतर्गत सरकार खरीदेगी।

इसे खरीदने के भी दो तरीके हैं। इसमें पीएसएस योजना में भौतिक रूप से सरकार खुद जाकर खरीदेंगी। इसे हम एमएसपी पर खरीदते हैं।

इसके अलावा इसमें भावांतर भुगतान योजना भी लागू की गई है।

इसमें एमएसपी और बाजार मूल्य के बीच का अंतर मॉडल रेट मानकर वो अंतर किसान के खाते में डाल दिया जाता है। इसको भौतिक रूप से खरीदने की जरूरत नहीं है। इसे व्यापारी खरीदेगा।

MP Bijli Bill News: इन सरकारी कर्मचारियों को बिजली विभाग का बड़ा झटका, बिल न भरने पर कटेगी सैलरी, लिस्ट तैयार

बैंकों से खदीने की गारंटी को भी बढ़ाया

शिवराज ने कहा कि हम पहले राज्य के उत्पादन का 25 फीसदी खरीदते थे। इसको बढ़ाकर देश के उत्पादन का 25 फीसदी कर दिया।

उन्होंने कहा कि एक राज्य चाहे, तो 40 फीसदी भी खरीद सकता है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि बैंकों से खरीदने की जो गारंटी मिलती थी, उसे 40,500 करोड़ से बढ़ाकर 45000 करोड़ रुपये कर दिया है।

इससे किसान को बहुत फायदा होगा। इस फैसले के बाद अब किसानों की दलहन, तिलहन और बागवानी की फसलों की भी खरीद हो पाएगी।

यह भी पढ़ें: 

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन आ गए पीरियड्स; तो क्या हैं पूजा के नियम, क्या किसी और से दिलाया जा सकता है अर्घ्य

Saptahik Rashifal 23-29 Sep: वृष, कुंभ के पास गलत रास्ते से आ सकता है धन, मकर वालों को शेयर में पैसे लगाने का अच्छा मौका

MP Bijli Bill News: बड़ा झटका, बिजली कंपनी ने लिया ये फैसला, बिल के लिए इन्हें चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, ये है वजह

Mahalaxmi Vrat 2024 Date: महालक्ष्मी व्रत की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है स​ही तिथि

EPFO Higher Pension: हायर पेंशन के लिए अपने ही फंड से कटवा सकते हैं अंतर की राशि, जानें कैसे

Bansal News Shivraj Singh Chouhan central govt Modi cabinet shivraj singh chouhan news top hindi news modi cabinet decision PM Asha Yojana in Hindi पीएम आशा स्कीम पीएम आशा योजना PM Asha yojana PM Asha scheme PM yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें