/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aswdghj.jpg)
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2023 Final) की शुरूआत हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है। द ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन मैच से पहले ही एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा।
यह भी पढ़ें... WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, शुरू हो गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
दरअसल, जब दोनों टीम के खिलाड़ी अपने राष्ट्रगान गाने के लिए मैदान पर उतरे तो इस दौरान उनके बाए हाथ पर काले रंग की पट्टी बंधी दिखाई दी। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले काली पट्टी बांधकर और एक मिनट का मौन रखकर ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
मैच से पहले एक मिनट का मौन और पूरे मैच के दौरान काली पट्टी बांध कर खिलाड़ियों के खेलने के फैसले को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की हर तरफ तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि बालासोर में 2 जून को हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट ने 288 लोगों की जान ले ली और लगभग 1000 लोगों को घायल कर दिया था। भारतीय ट्रेन हादसों के इतिहास में बालासोर हादसा सबसे खराब हादसा बन गया।
यह भी पढ़ें...
MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले BJP की बड़ी बैठक, 10 घंटे तक चुनावी मंथन
Odisha Train Accident: 5 दिन बाद जिंदा निकला शख्स, मरा समझकर छोड़ दिया था लाशों के ढेर में
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us