मुंबई: अगर आप भी अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं तो आपको बता दें कि अब ये आपको महंगा पड़ने वाला है। दरअसल, मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में 400 फीसदी का इजाफा कर दिया है। पहले जहां प्लेटफॉर्म टिकट के 10 रुपये दिए जाते थे, वहीं अब 50 रुपये देना होगा।
मध्य रेलवे के अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्मी के मौसम में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (MMR) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई है।
मुंबई के इन स्टेशनों पर हुआ 50 रुपये दाम
मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा।
क्या कहना है रेलवे का
रेलवे के अधिकारी का कहना है कि कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा लोग नहीं जुटे, इसलिए प्लेटफार्म टिकट के दाम में इतनी बढ़ोतरी की गई है। उनका कहना है कि अभी कोराना काल में सीमित ट्रेन इसलिए चलाई जा रही है कि लोग अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें।