Platform Ticket Hike: भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा झटका रेलयात्रियों को आज मिला है जहां पर दीवाली के मौके पर मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है जिसके दामों में 30 अक्टूबर तक बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि, रेलवे द्वारा यह फैसला प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए किया जा रहा है।
सेंट्रल रेलवे ने दी जानकारी
इस प्लेटफॉर्म टिकट में इजाफा करने को लेकर केंद्रीय रेलवे ने ट्वीट करने की जानकारी देते हुए कहा कि, ” त्योहारों के कारण स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जाती है. सीएसएमटी, दादर, ठाणे, कल्याण, एलटीटी और पनवेल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को रोकने के लिए केवल इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 22.10 से 31.10.’22 (अस्थायी उपाय के रूप में) तक बढ़ाकर 50/- रुपये कर दिया गया है.” मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर स्टेशन और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के साथ-साथ पड़ोसी ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन पर 15 दिन के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को अस्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
पहले हो चुका है इजाफा
आपको बताते चलें कि, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पवई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों में यह इजाफा किया गया था जिसके बाद कहा गया कि, फिलहाल 9 मई, 2022 से लेकर 23 मई, 2022 तक प्लेटफॉर्म की टिकट में इजाफा किया गया है। आपको बताते चलें कि, मध्य रेलवे ने गर्मी के मौसम में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और ‘अलार्म चेन’ के दुरुपयोग को रोकने के लिए 9 से 23 मई तक मुंबई और पड़ोसी शहरों के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था।