Platform Ticket: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन स्टेशनों पर सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, जानें नई कीमत

Platform Ticket: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन स्टेशनों पर सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, जानें नई कीमतPlatform Ticket: Good news for rail passengers, platform tickets become cheaper at these stations, know the new price

Platform Ticket: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन स्टेशनों पर सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार में कमी आने के बाद भारतीय रेलवे ने एक तरफ जहां सभी पाबंदियां हटाकर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। वहीं अब एक बार फिर से रेलवे यात्रियों को नई सौगात देने जा रहा है। दरअसल मध्य रेलवे (Central Railways) ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 50 रुपये करने का अपना फैसला वापस ले लिया है। साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को घटाकर 10 रुपये कर दिया है। बता दें कि इस बारे में रेलवे ने जानकारी भी दी है। आइए जानते हैं रेलवे ने क्या कहा।

रेलवे ने दी जानकारी
मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए किए जाने को लेकर जानकारी भी दी, रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएसएमटी, दादर, एलटीटी , ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये की जगह 10 रुपए की जगह 10 रुपए कर दिया गया है। जो आज यानी 25 नवबंर से प्रभावी हो जाएगा।

कोरोना काल में बढ़ा था किराया
बता दें कि कोरोना काल में स्टेशनों में भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 50 रुपए और 30 रुपए कर दिया था। वहीं अब मध्य रेलवे (Central Railways) ने प्लेटफॉर्म टिकट के इस फैसले को वापसे लेते हुए टिकट की कीमत 10 रुपये कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article