समोसा खरीदने पर प्लेट और चम्मच नहीं दी जाती, ग्राहक ने CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत

समोसा-खरीदने-पर-प्लेट-और-चम्मच-नहीं-दी-जाती-ग्राहक-ने-cm-हेल्पलाइन-में-कर-दी-शिकायत Plate and spoon are not given for buying samosa, customer complained to CM helpline

समोसा खरीदने पर प्लेट और चम्मच नहीं दी जाती, ग्राहक ने CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत

MADHYA PRADESH: शिकायत करने के अलग- अलग वजहों के बारे में आपने बहुत पढ़ा होगा लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शिकायत करने का एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है जिसे जान आप दंग रह जाएंगे।  हुआ यूं कि एक शख्स ने दुकान से समोसा खरीदने के दौरान प्लेट और चम्मच नहीं दिए जाने को लेकर CM हेल्पलाइन( CM Helpline) में इसकी शिकायत कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल होंने बाद लोग खूब आनंद ले रहे है।

दरअसल, मामला 30 अगस्त का है। जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के रहने वाले वंश बहादुर नाम के एक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई कि 'छतरपुर बस स्टैंड पर राकेश समोसा नाम से दुकान है यहां जो व्यक्ति समोसा पैक करवाता है, उसे कटोरी-चम्मच नहीं दी जाती। कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं। '

आपको बता दें कि वंश बहादुर दुकान पर समोसा पैक करवाने गए थे, लेकिन दुकानदार के एक कर्मचारी ने समोसा के साथ प्लेट और चम्मच नहीं दिया। जिसके बाद उस शख्स ने CM हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। खास बात यह है कि इस अजीबोगरीब शिकायत को CM हेल्पलाइन ने स्वीकार भी कर लिया। लेकिन लगभग 5 दिनों के बाद इस शिकायत को निरस्त भी कर दिया गया। शिकायत निरस्त करने के पीछे की वजह बताते हुए CM हेल्पलाइन ने लिखा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर आपके द्वारा ऑनलाइन दर्ज शिकायत मांग/सुझाव से संबंधित होने के कारण शिकायत को नस्तीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article