इटावा। Plastic Child Delivery इस वक्त की चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक महिला ने 6 महीने में प्लास्टिक सी दिखने वाली बच्ची को जन्म दिया। इसे जब डॉक्टरों ने चेक किया तो माजरा समझ आया कि, महिला ने गर्भवती होने का ढोंग रचाया था। और डिलीवरी के बाद यह बताया कि, उसे अधूरा बच्चा पैदा हुआ है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, बढ़पुरा विकासखंड के ग्राम रमी का बर में एक महिला को शादी के 18 साल बीत जाने के बाद भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ, तो ऐसे में परिजनों के द्वारा उसे ताना दिया जाता रहा था जिससे परेशान होने पर महिला ने 6 महीने पहले से ही एक नाटक रचना शुरू कर दिया कि वह गर्भवती है. परिजनों को भ्रमित करने के लिए वह अपना इलाज कराने के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी जाती रही। फिर अचानक समय बीतने पर महिला ने 6 महीने में पेट दर्द का बहाना कर महिला ने अस्पताल में गर्भपात होने का कहते एक प्लास्टिक की गुड़िया को बच्चा बनाने की कोशिश की और कहा कि, अधूरा बच्चा पैदा हुआ है। परिवार वाले इस अजीबोगरीब बच्ची को देख आंगनवाड़ी स्थानीय देवेंदी नामक आशा बहू को बुलाया जो अस्पताल लेकर पहुंची।
स्वास्थ परीक्षण में फूटा भांडा
आगे महिला का स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण किया जिससे महिला के नाटक रचने का खुलासा हुआ। बताया कि, यह बच्ची नहीं प्लास्टिक की गुड़िया है और खिलौने से छेड़छाड़ करके एक कहानी बनाई गई है. जब परिजनों को असलियत का पता चला तो वह खिलौने को छोड़कर फरार हो गए।