IRCTC Ramayan Tour Package: अयोध्या जानें का बना रहें हैं प्लान तो IRCTC आपके लिए लाया है शानदार टूर पैकेज, यहां देखें डिटेल्स

IRCTC Ramayan Tour Package: अयोध्या जानें का बना रहें हैं प्लान तो IRCTC आपके लिए लाया है शानदार टूर पैकेज, यहां देखें डिटेल्स

IRCTC Ramayan Tour Package: अयोध्या जानें का बना रहें हैं प्लान तो IRCTC आपके लिए लाया है शानदार टूर पैकेज, यहां देखें डिटेल्स

IRCTC Ramayan Tour Package: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में स्थित अयोध्या एक प्राचीन और पवित्र नगर है, जो हिन्दू समाज के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भारत में विशेष महत्व रखता है

अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध है. अयोध्या की पहचान रामायण काल से जुड़ी हुई है और यह हिंदू धर्म के सात पवित्र नगरों में से एक मानी जाती है. सरयू नदी के किनारे स्थित अयोध्या धार्मिक अनुष्ठानों, मंदिरों और त्योहारों का प्रमुख केंद्र है.

इस बार आईआरसीटीसी भगवान राम के दर्शन के लिए हाल ही में Shri Ramayana Yatra टूर पैकेज लेकर आया है. अगर आप भी अयोध्या जानें का प्लान बना रहें हैं तो आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं.

इस टूर पैकेज में आपको AC टूरिस्ट  ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा.

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Shri Ramayana Yatra

डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, बक्सर, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, सीतामढी, वाराणसी

टूर की अवधि- 16 रातें - 17 दिन

मील प्लान- सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन

ट्रैवल मोड-  AC ट्रेन

प्रस्थान की तारीख-  28.11.2024

इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?

इस पैकेज को भी आसानी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 में स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी बुक कर सकते है. इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है.

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

क्लास सिंगल ट्विन ट्रिपल बच्चे बेड के साथ 
IAC CoupeNA1,68,420/-NANA
IAC Cabin1,62,310/-1,46,875/-1,44,670/-1,34,180/-
2AC1,51,010/-1,35,575/-1,33,370/-1,22,880/-
3AC1,09,985/-96,475/-94,550/-88,380/-

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

IRCTC के साथ विशेष तीर्थयात्रा #ShriRamayanaYatra पर भगवान राम की दिव्य यात्रा का अनुभव करें!

https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1830847326375510260

मिलेगी यह सुविधा

टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों को 6 नाश्ते की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 

 IRCTC Kashmir Tour: इस शानदार पैकेज से घूमें कश्मीर की वादियों में, पर्यटकों को खाने, रहने के लिए होटल भी फ्री

PM Modi BJP Sadasyata 2024: दोबारा पार्टी की सदस्यता इसलिए ले रहे BJP के दिग्गज नेता, पार्टी का ये नियम है वजह!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article