Advertisment

Plane maintenance in bhopal : खुशखबरी, अब भारत में भी हो सकेगी विमानों की मरम्मत, भोपाल भी है इसमें शामिल

भोपाल में अभी ​तक विभिन्न Plane maintenance in bhopal शहरों के लिए विमान की उड़ाने की खबरें तो आपने सुनी हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Plane maintenance in bhopal :  खुशखबरी, अब भारत में भी हो सकेगी विमानों की मरम्मत, भोपाल भी है इसमें शामिल

भोपाल। भोपाल में अभी ​तक विभिन्न Plane maintenance in bhopal शहरों के लिए विमान की उड़ाने की खबरें तो आपने सुनी हैं। लेकिन अब जल्द यहां पर विमानों की मरम्मत भी शुरू होने वाली है। जी हां इसको लेकर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान जारी किया हैं। जिसके अनुसार अब भोपाल सहित 8 शहरों में हवाई जहाज के रखरखाव व मरम्मत के कार्य के लिए केंद्र बनाए जाएंगे। जिसमें प्रदेश के भोपाल का भी नाम शामिल है। दरअसल उन्होंने अपने मंत्रालय के सौ दिन की कार्ययोजना में इसे शामिल किया है।
उनके अनुसार अब तक विदेशों में हवाई जहाज की मरम्मत होती रही है। लेकिन अब यह भारत में भी शामिल होगा।

Advertisment

ये शहर होंगे शामिल
भोपाल के अलावा 7 और शहरों में हवाई जहाज के रखरखाव व मरम्मत कार्य के केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, खजुराहो समेत 8 शहरों को हवाई जहाज उड़ाने के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में शामिल किया जाएगा।

100 दिन का टारगेट है तय
मंत्रालय के लिए 100 दिन का टारगेट तय किया है। जिसे पूरे करने के लिए 30 अगस्त से 30 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। उड्डयन मंत्री के अनुसार दुनिया में पूरे विश्व में हवाई जहाजों के रखरखाव व मरम्मत (एमआरओ) की इंडस्ट्री 80 अरब डॉलर की है। जिसमें से भारत की हिस्सेदारी मात्र 2.5 फीसदी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही एमआरओ की नीति तय की गई है।

यहां मिलेगा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण
नई कार्य योजना के तहत भोपाल, बेगमपीठ, चैन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली, जुहू मुंबई, कोलकता व तिरूपति हवाई अड्डों पर निवेश को आकर्षित किया जा रहा है। जिसके तहत जलगांव, ख़जुराहो, कलबुर्गी, बेलागवी व लीलाबरी में फ्लाइंग ट्रेनिंग संस्थान खोले जाएंगे।

Advertisment

ग्वालियर एयरपोर्ट विस्तार के लिए मिली जमीन
इसके अलावा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के विस्तार के लिए आलू अनुसधान केंद्र के लिए जमीन की एनओसी मिल गई है। नई जमीन मिलने पर जल्द ही नए टर्मिनल का काम भी शुरू हो जाएगा। इससे फायदा ये होगा कि विस्तार के बाद हवाई अड्डे की यात्री क्षमता भी 250 से बढ़कर 1 हजार तक हो जाएगी।

अक्टूबर से दिल्ली-खजुराहो के लिए भी उड़ान
दिल्ली-खजुराहो हवाई सेवा भी अगले माह यानि अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। कोरोना के चलते इन उड़ानों को बंद कर दिया गया था। श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मंत्री सिंधिया से सोजन्य भेंट की थी। जिसमें सिंधिया ने अक्टूबर से सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ दिल्ली और खजुराहों आने—जाने वालों को भी अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अक्टूबर से दिल्ली-खजुराहो के लिए भी उड़ान
दिल्ली-खजुराहो हवाई सेवा भी अगले माह यानि अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। कोरोना के चलते इन उड़ानों को बंद कर दिया गया था। श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मंत्री सिंधिया से सोजन्य भेंट की थी। जिसमें सिंधिया ने अक्टूबर से सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ दिल्ली और खजुराहों आने—जाने वालों को भी अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment

रिफंड की जिम्मेदारी अब एयरलाइंस की भी
सिंधिया ने कहा कि 30 सितंबर से एयरसेवा-3 शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत यात्रियों के संतुष्ट होने पर ही शिकायत बंद मानी जाएगी। टिकट कैंसल कराने पर रिफंड की जिम्मेदारी ट्रेवल एजेंट के साथ अब एयरलाइंस की भी होगी।

Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today adhya Bhopal airport flight maintenance flight mantinance Good news: Pilot training in Khajuraho will improve in Bhopal gwalior airport terminal jyotiraditya scindia mp khajuraho airport pilot training plane in bhopal plane maintenance Plane maintenance in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें