Lok Sabha Election में छिंदवाड़ा में जमीनी कार्यकर्ता बनाम स्थापित घराने के नेता के बीच मुकाबला, ये है बीजेपी-कांग्रेस का गेमप्लान

Lok Sabha Election: बीजेपी कमलनाथ की टीम में लगातार सेंध लगा रही है। 20 दिनों में कई कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

Lok Sabha Election में छिंदवाड़ा में जमीनी कार्यकर्ता बनाम स्थापित घराने के नेता के बीच मुकाबला, ये है बीजेपी-कांग्रेस का गेमप्लान

   हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा के लिए बीजेपी-कांग्रेस का गेमप्लान तैयार
  • नकुलनाथ से दो-दो हाथ करेंगे बीजेपी के बंटी साहू
  • बड़े फेस की जगह बीजेपी ने कार्यकर्ता पर किया फोकस

Lok Sabha Election: मध्यप्रदेश में मिशन 29 में जुटी बीजेपी ने 24 के महासंग्राम के लिए अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को फतह करने का जिम्मा विवेक बंटी साहू को सौंपा है।

मतलब साफ है कि बीजेपी का एक जमीनी कार्यकर्ता कांग्रेस के स्थापित घराने के नेता को लोकसभा के रण (Lok Sabha Election) में चुनौती देने जा रहा है।

बंटी साहू और बीजेपी को छिंदवाड़ा में कमलनाथ के मैनेजमेंट और चुनावी चक्रव्यूह से दो चार होना पड़ेगा।

   बीजेपी का स्थानीय तो कांग्रेस का इमोशनल कार्ड

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी ने युवा नकुलनाथ के खिलाफ युवा बंटी साहू को मौका देकर लड़ाई को स्थानीय बनाने पर जोर दिया है।

कुल मिलाकर छिंदवाड़ा को लेकर कमलनाथ जहां इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। वहीं बीजेपी रणनीति बनाकर छिंदवाड़ा का किला फतह करने की फिराक में है।

   कमलनाथ के करीबियों पर बीजेपी की नजर

छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में शुमार होता है।

बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतर्गत मध्यप्रदेश में मिशन क्लीन स्वीप पर काम कर रही है। कमलनाथ के करीबियों पर बीजेपी की नजर है।

इस पर काम करना भी शुरु कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ जब छिंदवाड़ा में पूर्व विधायक समेत कईयों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन की हो।

संबंधित खबर: Lok Sabha Election 2024: गुना में सिंधिया को हराने ये है कांग्रेस का प्लान, दिग्गी पर दांव लगाने से क्या होंगे कामयाब?

   कांग्रेस की सीट बचाने की चुनौती

वहीं कांग्रेस लोकसभा (Lok Sabha Election) में सीटों के आंकड़े को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। बीजेपी के मिशन में जहां छिंदवाड़ा सालों से रोड़ा है।

कमलनाथ के सामने सीट बचाने की चुनौती है। यही कारण है कि अब कांग्रेस नेताओं को बैठकों में नकुलनाथ को वोट देने की शपथ तक दिलवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल में गई बच्ची की जान, न्याय पाने मां ने RTI को बनाया हथियार; अब दायरे में आए MP के सभी क्लिनिक-अस्पताल

   कौन मारेगा बाजी

वहीं 24 की जंग में कांग्रेस की कोशिश पर मोदी का फेस और बीजेपी की रणनीति भारी है। ऐसे में गढ़ के लिए दोनों तरफ से गेम प्लान तैयार है।

जिसका एग्जीक्यूशन बेहतर होगा, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बाजी उसके हाथ लगेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article