CG News: छत्तीसगढ़ में आई रोजगार की भरमार, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

CG Bharti News: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 27 जून को मेगा प्लेसमेंट कैंप लगेगा। कुल 3 नियोजक 905 पदों पर भर्ती करेंगे।

CG News: छत्तीसगढ़ में आई रोजगार की भरमार, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

CG Bharti News: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 27 जून को मेगा प्लेसमेंट कैंप लगेगा। प्लेसमेंट कैंप में कुल 3 नियोजक 905 पदों पर भर्ती करेंगे। सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भर्ती में शामिल हो सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित होगा।

इन पदों पर इतने पोस्ट की होगी भर्ती

मेडिकल ऑफिसर –06 पद

डेन्टिस्ट –02 पद

फिजियोथैरेपिस्ट – 01 पद

ओटी टेक्नीशियन -03 पद

ऑप्थेल्मिक टेक्नीशियन -02 पद

पैथोलाजी लैब टेक्नीशियन के 03 पद

नर्सिंग स्टाफ के  30 पद

डायलिसिस टेक्नीशियन के 40 पद

फील्ड ऑफिसर के 20 पद

इलेक्ट्रिशीयन के 04 पद

ड्राईवर के 10 पद

मैनेजर के 01 पद

कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05 पद

प्लेसमेंट कैंप के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड (Aadhar card)

जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Address proof)

बैंक पासबुक (bank passbook)

पैनकार्ड (Pancard)

पासपोर्ट साइज फोटो, और

रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

यहां भी आई वैकेंसी की भरमार

इसी तरह द ज्ञान रश्मि ग्रुप ऑफ स्कूल कांकेर द्वारा प्राथमिक शिक्षक के 06 पद, माध्यमिक शिक्षक के 05 पद तथा हाई स्कूल के शिक्षक के 03 पद, प्रबंधक के 01, ड्राईवर के 02 तथा भृत्य के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इसी तरह सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरीटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 100 एवं 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद तथा लेबर के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरीटी सर्विसेस में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भर्ती में शामिल हो सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी बालोद के अनुसार अभ्यर्थी आवेदक आवश्यक दस्तावेजों, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेनकार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड (employment registration card) के साथ प्लैस्मन्ट कैम्प में उपस्थित हो सकते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article