अबकी बार मोदी सरकार लिखने वाले एड गुरु, पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, लंबें समय से थे बीमार

विज्ञापन जगत के दिग्गज और 'एड गुरु' कहलाने वाले पीयूष पांडे का.... 70 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया....यह वही पीयूष पांडे है जिन्होंने “अबकी बार मोदी सरकार” जैसा ऐतिहासिक नारा लिखा था और जिनकी रचनाओं ने भारतीय विज्ञापन को नई पहचान दी.... उनके बनाए मशहूर कैंपेन — “हमारा बजाज”, “कुछ खास है ज़िंदगी में”, “दो बूंदें ज़िंदगी की”, “हर घर कुछ कहता है” और “व्हेयरवर यू गो, हच इज़ विद यू” — आज भी लोगों की यादों में ज़िंदा हैं.... उन्होंने 1982 में Ogilvy India से करियर शुरू किया और भारतीय एड इंडस्ट्री को भावनाओं से जोड़ दिया.... पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “पीयूष पांडे की क्रिएटिविटी अद्भुत थी, उनके साथ हुई मुलाकातें यादगार रहेंगी।” 2016 में पद्मश्री और 2024 में LIA लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित पीयूष पांडे ने साबित किया कि विज्ञापन सिर्फ बेचने का जरिया नहीं, बल्कि लोगों के दिलों तक पहुंचने की कला है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article