Piyush Goyal Vs Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट वाले दिन शेयर मार्केट में आई गिरावट को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए। इसके जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीयूष गोयल ने कहा कि शेयर बाजार में बदलाव होते रहते हैं। कांग्रेस निवेशकों में भय पैदा करने की कोशिश कर रही है।
शेयर मार्केट में निवेशकों को नुकसान नहीं हुआ
पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं, वो साजिश रच रहे हैं। एग्जिट पोल के बाद 3 जून को विदेशी निवेशकों ने 6850 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। अगले दिन 4 जून को सस्ते में बेचा, तो नुकसान विदेशी निवेशकों को हुआ। वहीं रिटेल निवेशकों ने गिरावट के दिन सस्ते में शेयर खरीदकर मुनाफा कमाया है।
ये खबर भी पढ़ें: मंडी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आरोपी CISF महिला जवान गिरफ्तार
पिछले 10 साल में कितना बढ़ा शेयर मार्केट
पीयूष गोयल का कहना है कि इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के कार्यकाल में शेयर बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर का हुआ है। इंडियन इक्विटी मार्केट दुनिया के टॉप-5 मार्केट में से एक है। पीएसयू का मार्केट कैप मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 गुना बढ़ा है। 10 साल पहले UPA सरकार थी, उस समय मई 2014 तक मार्केट कैप 67 लाख करोड़ रुपए का था। मोदी सरकार वापस आ रही है। आज यानी 6 जून को 415 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप है। ये दर्शाता है कि मोदी सरकार में कितनी तरक्की हुई है।