Pithampur Union Carbide Waste: धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 12 कंटेनरों को सफलतापूर्वक अनलोड किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। 3 जनवरी को हुए विरोध को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए थे।गौरतलब है कि भोपाल गैसत्रासदी में बचे हुए। रासायनिक कचड़े को पीथमपुर में जलाये जाने के का फैसला लिया गया था। इस क्रम गुरुवार 13 जनवरी को ये कार्रवाई की गई।
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई अनलोडिंग
दरसल 3 जनवरी को पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड की कचड़े की अनलोडिंग की गई थी जिसका स्थानीय लोगो ने कड़ा विरोध किया था। यही वजह है कि इस बार प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम रखा ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सके ।
ये खबर भी पढ़ें..इंदौर में जैन मंदिर में चोरी: दो दानपेटियों से चोरों ने उड़ाए रुपए, सीसीटीवी में कैद, 6 महीने से नहीं खुली थी पेटी
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरा हुआ कार्य
इस दौरान जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी की गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है,और जनता को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होगा।
प्रशासन ने क्या कहा?
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया तय नियमों के अनुसार पूरी की गई है और इससे किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
126 करोड़ रुपए में खत्म होगा
कचरा कचरा 126 करोड़ रुपए में डिस्पोज होगा। प्रतिकिलो लागत 3750 रुपए होगी। 2012 में जर्मन कंपनी जीआइजेड ने 22 करोड़ मेें हैंबर्ग में इसे खत्म करने का प्रस्ताव दिया, तब सरकार ने महंगा बता कर खारिज कर दिया था।
क्या है मामला?
यूनियन कार्बाइड का यह मामला भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा हुआ है। इसके रासायनिक कचरे को नष्ट करने की प्रक्रिया को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस क्रम में रासायनिक कचड़े को भोपाल से धार जिले के पीथमपुर में जलने का फैसला लिया गया था
विरोध करने वाले स्थानीय लोग और संगठनों का कहना था कि इस तरह के रासायनिक कचरे से पर्यावरण और आम जनता को खतरा हो सकता है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि सभी मानकों का पालन करते हुए यह प्रक्रिया पूरी की गई है।
MP Teacher Vacancy 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी, जल्द करें अप्लाई
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। पूरी खबर पढ़ें