Pista Dhakad Death : सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुंबई. अभिनेता सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के Pista Dhakad Death  निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Pista Dhakad Death :  सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया

image source : https://twitter.com/BeingSalmanKhan

मुंबई. अभिनेता सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के Pista Dhakad Death  निधन पर शोक व्यक्त किया है। धाकड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।धाकड़ का स्कूटर शुक्रवार को फिल्म सिटी रोड़ पर फिसल गया था और उसके बाद एक वैन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

खान ने ट्वीट करके धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया

बिग बॉस के प्रस्तोता खान ने ट्वीट करके धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया।खान ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ तुम्हारी आत्मा को शांति मिले….’’ खान ने इसके साथ ही अपनी और धाकड़ की एक फोटो भी लगाई ।

वैनिटी वैन आई और अनजाने में उनके ऊपर से गुजर गई
शुक्रवार को बिग बॉस 14 की पूरी टीम ने सलमान खान के साथ शो के वीकेंड का वार के एपिसोड की शूटिंग की। शूटिंग खत्म होने के बाद पिस्ता अपनी सहयोगी के साथ एक्टिवा स्कूटर से घर के लिए निकलीं। सड़क पर ज्यादा अंधेरा होने की वजह से पिस्ता का स्कूटर स्लिप हो गया और वह अपनी सहयोगी के साथ नीचे गिर गईं। उनकी सहयोगी दाईं ओर जबकि पिस्ता बाईं गिरीं। तभी पीछे से एक वैनिटी वैन आई और अनजाने में उनके ऊपर से गुजर गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article