Piplani Sucide Case: भोपाल में 5 लोगों के जहर खाने के मामले में एक्शन, सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक

Piplani Sucide Case: भोपाल में 5 लोगों के जहर खाने के मामले में एक्शन, सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठकPiplani Sucide Case: Action in Bhopal's case of consuming poison, CM Shivraj Singh called an emergency meeting

Piplani Sucide Case: भोपाल में 5 लोगों के जहर खाने के मामले में एक्शन, सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज निवास में साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के संदर्भ में बैठक ली। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि सूदखोरों -साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण घटित कल की घटना ह्रदय विदारक है । यह असहनीय है। राज्य शासन इसे गंभीरता से लेकर अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएगी।

सीएम चौहान ने अवैधानिक तरीके से चल रही साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को सघन निगरानी के निर्देश दिए। सीएम ने सूदखोरों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। आप को बता दें कि कल पिपलानी थाना क्षेत्र में 5 लोगों ने जहर खाया था। जहर खाने की वजह सूदखोरों से परेशान होने की बात सामने आ रही है। उधर जिन 5 लोगों ने जहर खाया था उनमें से तीन की मौत हो गई है।

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1464464163917369350

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article