Piplani Sucide Case: भोपाल में 5 लोगों के जहर खाने के मामले में एक्शन, सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज निवास में साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के संदर्भ में बैठक ली। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि सूदखोरों -साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण घटित कल की घटना ह्रदय विदारक है । यह असहनीय है। राज्य शासन इसे गंभीरता से लेकर अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएगी।
सीएम चौहान ने अवैधानिक तरीके से चल रही साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को सघन निगरानी के निर्देश दिए। सीएम ने सूदखोरों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। आप को बता दें कि कल पिपलानी थाना क्षेत्र में 5 लोगों ने जहर खाया था। जहर खाने की वजह सूदखोरों से परेशान होने की बात सामने आ रही है। उधर जिन 5 लोगों ने जहर खाया था उनमें से तीन की मौत हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज निवास में साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के संदर्भ में बैठक ली। pic.twitter.com/s6Haz1XOBe
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 27, 2021