Pineapple: आप कभी न कभी अनानस तो खाते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट, मैंगनीज और पोटेशियम जैसे तत्वों से भरपूर अनानस की कीमत लाखों में जा सकती है। बता दें कि दुनिया के सबसे महंगे अनानास के रूप में हेलिगन अनानास (Heligan pineapple) को जाना जाता है। जिसकी कीमत लाखों में है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हेलिगन अनानास (Heligan pineapple) का नाम उस बगीचे के नाम पर रखा गया है, जहां वे इंग्लैंड के कॉर्नवाल में उगाए जाते हैं। इस हाई-प्रोफाइल फल से जुड़ी जानकारी बताने वाले वेबसाईट के अनुसार, साल 1819 में इसे ब्रिटेन लाया गया था। अनुकूल जलवायु न होने के कारण इसे काफी देखरेख में वहां तैयार किया जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अनानस को तैयार करने के लिए विशेष देखभाल, खाद की परिवहन लागत, अनानास के गड्ढों के रखरखाव में बहुत काम करना पड़ता है। उपर से एक फसल तैयार होने में करीब दो से तीन साल का समय लगता है। यही वजह है कि हेलिगन अनानास (Heligan pineapple) की लागत लगभग 1,000 पाउंड स्टर्लिंग (1 लाख रुपये) है। इसी से अनानस की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं अंत में बताते चलें कि हेलिगन उद्यान के अधिकारियों के मुताबिक, अगर फल की नीलामी की जाए, तो प्रत्येक अनानास की कीमत करीब 10 लाख रुपये तक जा सकती है।