Air India Pilot Girlfriend: जब पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड का कॉकपिट में लगवाया बिस्तर! मिला सस्पेंड का तोहफा

फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने शिकायत की कि पायलट ने कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाया। इतना ही नहीं दोनों एक घंटे से ज्यादा फ्लाइट में रहे।

Air India Pilot Girlfriend: जब पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड का कॉकपिट में लगवाया बिस्तर! मिला सस्पेंड का तोहफा

नई दिल्ली। Air India Pilot Girlfriend: फ्लाइट में बवाल की घटनाएं जहां पर सामने आती रहती है वही पर हाल ही में एयर इंडिया की दुबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बड़ी घटना सामने आई है जहां पर फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने शिकायत की कि पायलट ने कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाया। इतना ही नहीं दोनों एक घंटे से ज्यादा फ्लाइट में रहे। इस मामले के सामने आने के बाद पायलट को सस्पेंड किया है।

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बताते चले कि, यह घटना दुबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के दौरान सामने आया है जहां पर क्रू मेंबर द्वारा पायलट पर आरोप लगाया गया कि, उसने कॉकपिट को लिविंग रूम बनाया और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक घंटे तक समय बिताया। बताया गया कि, अपनी मित्र को बिजनेस क्लास में खाना खिलवाया था. इस मामले में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने अपनी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। यहां पर कहा गया किक्रू मेंबर की शिकायत के अनुसार, पायलट ने केबिन क्रू से पूछा था कि क्या बिजनेस क्लास में खाली सीटें हैं? क्योंकि उसकी दोस्त इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रही थी. पायलट चाहता था कि उसे अपग्रेड किया जाए. क्रू मेंबर ने उन्हें सूचित किया कि कोई सीट खाली नहीं है, तब पायलट ने कॉकपिट में ही आरामदायक बिस्तर लगवा दिया. इसके अलावा उन्होंने वहां स्नैक्स और शराब का भी इंतजाम करने को कहा , लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया।

मामले पर अधिकारी ने जांच करने की कही बात

आपको बताते चलें कि, इस मामले के सामने आने के बाद विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने मामले की जांच के आदेश दिए और विमानन कंपनी ने पायलट को जांच तक उड़ान भरने से हटाया है। साथ ही कहा कि, एयर इंडिया ने जांच के लिए एक समिति भी गठित की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article