Pilibhit Sarafa Vyapari: दिन दहाड़े लूट को दे रहे थे अंजाम, लुटेरों सहित चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार

Uttar Pradesh Pilibhit Jewellery Merchant (Sarafa Vyapari) Arrest Case Upadte उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दिन दहाड़े तमंचे की नोंक पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों सहित लूट चोरी का सामान ख़रीदने वाले सर्राफा व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Pilibhit Sarafa Vyapari: दिन दहाड़े लूट को दे रहे थे अंजाम, लुटेरों सहित चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार
रिपोर्ट, आकाश, पाठक, पीलीभीत
हाइलाइट्स 
  • दिन दहाड़े तमंचे की नोंक पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों सहित लूट
  • लुटेरों सहित चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार
  • बाइक सवार दम्पति से कुंडल लूट कर भागे

Pilibhit Sarafa Vyapari: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दिन दहाड़े तमंचे की नोंक पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों सहित लूट चोरी का सामान ख़रीदने वाले सर्राफा व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनो शातिर बदमाश राह चलते लोगो से तमंचा दिखा कर लूटपाट कर चोरी लूट के सामान को सर्राफा व्यपारी के यहां बेंच देते थे। पुलिस ने तीनों को जेल भेज कर करवाई करते हुए कड़ी चेतावनी जारी की है।

तमंचे के बल पर लूटपाट

पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे शातिर लुटेरे हरीश कुमार पुत्र नन्हे लाल निवासी थाना न्यूरिया क्षेत्र के साथ मिलकर उसका साथी कमलेश कुमार निवासी उत्तराखंड थाना खटीमा के साथ मिलकर आए दिन राह चलते बाइक सवारों से तमंचे के बल पर लूटपाट कर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: UP CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने टाइमलेस अयोध्या साहित्य उत्सव का किया शुभारंभ, रामलला के दर्शन-पूजन से शुरू हुआ दौरा

जिसको लेकर बीते 16 मार्च को भी थाना कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दम्पति से कुंडल लूट कर भागे लुटेरों की सूचना पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर sog टीम की मदद से cctv फुटेज खंगाल कर फरार शातिर लुटेरों के साथ साथ चोरी लूट का माल खरिदने वाले शहर के नामचीन राजेश अग्रवाल उर्फ गंजे लाला के पुत्र सजल अग्रवाल को भी माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सर्राफा व्यापारियों में भी हड़कंप

लगातार हो रही लूट की घटनाओं को लेकर हुए खुलासे की घटना के बाद से सर्राफा व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिस तरह से पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है तो वहीं चोरी और लूट का सामान खरीदने वाले व्यापारी को भी जेल भेजने की घटना से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआहै। पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को भी कड़ी चेतावनी जारी करते हुए माल की खरीद से पहले उसकी परख की जानकारी की चेतावनी दी है।

UP PCS Promotion: यूपी में 63 PCS अधिकारियों का प्रमोशन, तहसीलदार से बने डिप्टी कलेक्टर, इस जगह मिली तैनाती, देखें लिस्ट

UP PCS Promotion SDM List

UP PCS Promotion: उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को प्रोन्नत कर डिप्टी कलेक्टर (SDM) के पद पर तैनात किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जारी इस सूची के अनुसार, सभी अधिकारियों को नए जिलों में तैनाती दी गई है। गुरुवार को इन अधिकारियों को प्रमोशन के बाद SDM पद का कार्यभार सौंप दिया गया। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article