भोपाल। हवाई जहाज से प्रयागराज की तीर्थ यात्रा कर भोपाल लौटे यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी यात्रियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कहा कि हमें मुख्यमंत्री में श्रवण कुमार नजर आते हैं। हवाई जहाज का अलग ही अनुभव था। ऐसा लग रहा था जैसे हम बदलों के बीच में हैं।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Dham: 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगेगा 60 क्विंटल वजनी ‘ओम’, सामने आया वीडियो
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Teerth Darshan Yojana) के तहत तीर्थ यात्रा कर लौटे यात्रियों ने कहा कि अभी तक हमने सिर्फ आसमान में ही हवाई जहाज के लिए उड़ते देखा था। अब उसमें बैठने का हमारा सपना शिवराज ने पूरा किया है। बंसल न्यूज़ से अपने अनुभव साझा करते हुए सभी तीर्थयात्रियों ने सीएम शिवराज सिंह के लिए धन्यवाद दिया। तीर्थयात्रियों के वापास लौटने पर स्वजनों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
अब और सुगम हुई तीर्थ दर्शन यात्रा
—
प्रयागराज में तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पुण्य लाभ लेकर हवाई जहाज से वापस लौटे बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का भोपाल विमानतल पर पुष्पहार से स्वागत और अभिनंदन।@CMMadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_तीर्थ_दर्शन_योजना #JansamparkMP pic.twitter.com/gERfxileRQ— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 22, 2023
देश का पहला राज्य
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Teerth Darshan Yojana) के तहत मध्य प्रदेश 21 मई 2023 के दिन हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 21 मई को भोपाल से 32 तीर्थ यात्रियों के लिए विमान से प्रयागराज के लिए रवाना किया। यह जत्था तीर्थयात्रा कर 22 मई के दिन वापस लौट आया है।
यह भी पढ़ें- CG Politics News: छग में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, आम आदमी पार्टी भी नहीं पीछे
बता दें कि यह तीर्थदर्शन 22 मई से 19 जुलाई 2023 तक चलेंगें। अब कल 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे। भोपाल से प्रयागराज के लिए हुई पहली हवाई तीर्थियात्रा में 32 बुजुर्गों के लिए शामिल किया गया था।
हवाई यात्रा का प्लान जारी
धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Teerth Darshan Yojana) के तहत 19 जुलाई तक के हवाई यात्रा का प्लान जारी किया। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि यात्रियों के लिए भोजन, नाश्ता और चाय की व्यवस्था भी तीर्थयात्रा के दौरान रहेगी। बसों द्वारा तीर्थ स्थल तक ले जाने की सुविधा भी इस यात्रा में रहेगी।
यह भी पढ़ें- MP Shajpur Murder: आरक्षक ने प्रेमिका और उसके पिता पर दागी गोलियां, पोस्ट की- “प्यार में धोखा, इसीलिए ठोका”
15 किलो का बैग ही ले जा सकेंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Teerth Darshan Yojana) के तहत हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अधिकतम 15 किलो वजन का बैग ले जाने की अनुमित है। वहीं 7 किलो वजन का हैंड बैग ले जा सकते हैं। भोपाल एयरपोर्ट एक स्पेशल काउंटर तीर्थयात्रियों के लिए बनाया गया है।
हवाई जहाज से तीर्थयात्रा का शेड्यूल
21 मई – भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज (तीर्थयात्री वापस लौट चुके हैं।)
23 मई – आगर-मालवा जिले के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
25 मई – बैतूल के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वृंदावन
26 मई – देवास के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
3 जून – खंडवा के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
4 जून – हरदा के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
6 जून – मंदसौर के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
8 जून – नर्मदापुरम के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वूंदावन
9 जून – नीमच के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
15 जून – बड़वानी के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
16 जून – इंदौर के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
18 जून – दमोह के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
3 जुलाई- अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
4 जुलाई- राजगढ़ के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
6 जुलाई- सीहोर के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
7 जुलाई- धार के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
6 जुलाई- रायसेन के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
9 जुलाई- झाबुआ के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
यह भी पढ़ें- 2000 Fake Note: फर्जी नोट मिलने पर होगी यह कार्रवाई, घर से भी बदल सकते हैं 2000 के नोट