/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Pig-Kidney-Transplant.jpg)
Pig Kidney Transplant: मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जिस दो महीने पहले जिस व्यक्ति को सुअर की किडनी लगाई थी उसकी मौत हो गई है। इसकी जानकारी परिजनों और हॉस्पिटल की तरफ से यह जानकारी दी गई।
62 वर्षीय रिचर्ड रिक स्लेमैन नाम के व्यक्ति की मार्च में सुअर की किडनी प्रतिरोपित की गई थी। उस समय डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि किडनी कम से कम दो साल तक ठीक रहेगी।
खराब हो गई थी किडनी
62 वर्षीय रिचर्ड रिक स्लेमैन को डायबिटीज होने की वजह से उनकी किडनी खराब हो गई थी, वह करीब सात साल तक डायलीसिस करवा रहे थे, लेकिन 2018 में मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में उन्हें इंसान की किडनी लगाई गई थी, लेकिन पांच साल के अंदर ही वह फेल हो गई। जिसके बाद उन्हें सुअर की किडनी लगाई गई थी।
https://twitter.com/ABC/status/1789498505834180933
डॉक्टर बोले 'दुखी हैं'
रिचर्ड रिक स्लेमैन की मौत के बाद किडनी प्रतिरोपण करने वाली टीम ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्लेमैन के निधन से वह सब बहुत दुखी हैं। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हालांकि, डॉक्टर्स की टीम ने यह भी कहा कि इसके कोई संकेत नहीं है कि उनकी मौत किडनी ट्रांसप्लांट की वजह से हुई है।
किडनी को किया गया था विकसित
मरीज को जिस जिस सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट करवाई गई थी उसे मेसाच्यूसेट्स के ईजेनेसिस ऑफ कैंब्रिज सेंटर में विकसित किया गया था। डॉक्टरों ने सुअर से उन जीन को निकाल दिया था, जिससे इंसान को खतरा हो सकता था।
https://twitter.com/MassGeneralNews/status/1775621590182457769
इसके अलावा इसमें डॉक्टरों ने कुछ इंसानी जीन को भी जोड़ा था, जिसकी मदद से इसकी क्षमता में इजाफा हुआ। ईजेनेसिस कंपनी ने सुअर से उन वायरस को भी डिएक्टिव कर दिया था, जिससे इंसान को इंफेक्शन हो सकता था।
ये भी पढ़ें- Toss New Rule: घरेलू क्रिकेट से खत्म हो जाएगा टॉस! BCCI जल्द ला सकती है नया नियम; इस टूर्नामेंट से होगा लागू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें