Kawardha Accident: कवर्धा जिले में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा, 25 लोग घायल; दो की हालत गंभीर

Kawardha Accident: कवर्धा जिले में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा, 25 लोग घायल; दो की हालत गंभीर, इलाज जारी

Kawardha Accident

Kawardha Accident

Kawardha Accident: छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। कबीरधाम जिले के बचेड़ी गांव में अंधी रफ्तार से पिकअप वाहन जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र लोहारा में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कवर्धा (Kawardha Accident) जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बचेड़ी में रविवार सुबह करीब 7:30 सड़क हादसा हो गया। जहां पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया, इस हादसे में करीब‍ 25 लोग घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 30 से ज्‍यादा लोग सवार थे।

एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल पहुंचाया

हादसे (Kawardha Accident) के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को डायल 112 और संजीवनी 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्‍पताल पहुंचाया गया। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: Lava Agni 3 भारत में लॉन्च: 21 हजार के अंदर मिलेगी दोनो तरफ डिस्‍प्‍ले, iPhone जैसा एक्‍शन बटन मचाएगा धूम, देखें लुक 

पहले भी हो चुका है हादसा 

बता दें कि प्रदेश (Kawardha Accident) में पिकअप वाहनों में यात्री हादसों का शिकार होते रहे हैं। कवर्धा जिले में पहले भी पिकअप वाहन से हादसा हो चुका है। मालूम हो कि पहले भी कुकदूर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया था। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके बाद भी पिकअप वाहनों में सवारी ढोने का काम किया जा रहा है। जबकि इसको लेकर पूर्व में आदेश भी जारी किया गए थे। उक्‍त आदेश में कहा गया था कि मालवाहक वाहन में सवारी ढोना प्रतिबंधित है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा और बस्‍तर संभाग में फिर होगी बारिश, जानें कब से बन रहे आसार

रायपुर में वाहन पलटा एक की मौत

इधर राजधानी रायपुर (Kawardha Accident) के अभनपुर में ग्राम खोला से 24 से ज्‍यादा श्रमिक मजदूरी करने पिकअप वाहन से नवा रायपुर ग्राम बंजारी रवाना हुए थे। ड्राइवर पिकअप को तेज गति से चल रहा था। इसी बीच ग्राम थनौद चौंक के आगे वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे में एक दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है। मजदूर की पहचान ग्राम पोंड निवासी तोमलाल पिता अश्वनी साहू के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article