Fact Check: बेटी की शादी के लिए 40 हजार दे रही मोदी सरकार!

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए 40 हजार रुपये दे रही है। इस खबर को लोगों ने जमकर वायरल करना शुरु कर दिया। लेकिन जब इस वायरल पोस्ट की खोज पड़ताल की गई तो यह दावा गलत साबित हुआ।
दरअसल, पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट जारी कर जानकारी दी है कि इस तरह केंद्र सरकार द्वारा किसी के खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा रहे हैं। फिलहाल केंद्र सरकार का इस तरह का कोई प्लान नहीं है। पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई की जांच कर अलग ही खुलासा किया है। आइए जानते हैं क्या है सच्चाई…
दावा: #Youtube पर एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए ₹40,000 तक की धनराशि दे रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/P7gvmDKFJr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 31, 2020
दरअसल, Youtube पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा हैमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनकी शादी के लिए 40 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। लेकिन PIB फैक्ट चेक की टीम ने बताया कि खबर पूरी तरह फेक है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल खबर को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि इस तरह की कोई योजना शुरू नहीं की गई है।