बिहार। Phulwari Sharif in PFI Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सुबह-सुबह फुलवारी शरीफ PFI मामले में NIA टीम ने मोतिहारी के चकिया में PFI नेता के आवास पर छापेमारी की।
कई ठिकानों कर रही छापेमारी
आपको बताते चलें कि, इस मामले में जांच को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज सुबह से बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है, इसके अलावा NIA की टीम दरभंगा के शंकरपुर गांव जांच के लिए पहुंची।
#WATCH बिहार: फुलवारी शरीफ PFI मामले में NIA की टीम दरभंगा के शंकरपुर गांव जांच के लिए पहुंची। pic.twitter.com/HNR49BGTYy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2022