PhonePe Recruitment: कंपनी दिसंबर, 2022 तक 5,400 कर्मचारियों को देगी नौकरी का मौका, जानें खबर

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान मंच फोनपे देश भर में अपने कुल कर्मचारियों की संख्या दिसंबर, 2022 तक दोगुनी कर 5,400 करेगी। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल 2,600 है। फोनपे ने मंगलवार को कहा, ‘कंपनी अगले 12 महीनों में बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में विभिन्न पदों पर लगभग 2,800 लोगों को नियुक्ति करने की योजना बना रही है।’
इन क्षेत्रों में मिलेगी मौके
ये नियुक्तियां इंजीनियरिंग, उत्पाद, विश्लेषण, कारोबार विकास और बिक्री दल से जुड़े पदों पर की जएंगी। कंपनी का दावा है कि उसके यहां नौकरी छोड़ने की दर कम है क्योंकि वह अपने कर्मचारियों को बाजार मानक से अधिक वेतन पैकेज प्रदान करती है। साथ ही कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) के माध्यम से सभी कर्मचारियों को धन सृजन का अवसर भी देती है। फोनपे के मानव संसाधन प्रमुख मनमीत संधू ने कहा, ‘हम एक दीर्घकालिक स्थायी संगठन का निर्माण कर रहे हैं, जो प्रौद्योगिकी पर आधारित है और सभी के लिए मूल्य सृजन कर रहा है…।’
0 Comments