Phone Hacking: फ़ोन हो जाए हैक तो फटा-फट करें ये काम, डेटा रहेगा सेफ

विपक्ष के फ़ोन पर हैकिंग अलर्ट को लेकर देश भर में घमासान मचा हुआ है। ऐसे में जानना जरुरी है कि आखिर फ़ोन हैक होने के बाद आपको क्या कदम उठाना है

iPhone Hack: फोन हैकिंग केस में बड़ी कार्रवाई, केंद्र सरकार ने ऐपल कंपनी को भेजा नोटिस, CERT-IN ने शुरू की जांच

Phone Hacking: बीते दिनों विपक्ष के फ़ोन पर हैकिंग अलर्ट को लेकर देश भर में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष ने फ़ोन हैकिंग को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। एक नहीं विपक्ष की कई पार्टियों की ओर से आरोप लगाएं गए हैं।

ऐसे में जानना जरुरी है कि आखिर फ़ोन हैक होने के बाद आपको क्या कदम उठाना है। कैसे आप अपने फ़ोन को हैक होने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी को बचा सकतें हैं।

फ़ोन हैक होने के बाद जरा सी भी भूल आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. इतना ही नहीं आपके लिए फोन हैक करने वाले का पता लगाना भी बेहद मुश्किल हो सकता है।

कैसे पता करें कि फ़ोन हो गया है हैक

अगर आपको अपने फ़ोन की बैटरी बैकअप कम होते हुए दिखे तो हो सकता ही आपका फ़ोन हैक हुआ है। क्योंकि हैक होने के बाद फोन की स्पीड कम हो जाती है।

इसके अलावा आपको अपने फ़ोन पर बार-बार फेक ऐप भी दिखने लगते हैं। साथ ही कई बार फोन में अपने आप अनजान ऐप खुलने लगते हैं या फिर फोन हैंग करने लगता है.

अगर आपके फ़ोन में ये सब एक्टिविट्स हो रहीं हैं तो आपको सावधान होना पड़ेगा।

Best Hackers in the World 2023 - Top 10 Cyberpunks - News

फ़ोन हैक होते ही उठायें ये जरुरी कदम

  • सबसे पहले अपने फ़ोन को रिफ्रेश करें। इससे आपके फ़ोन में छेड़छाड़ कर रहे वायरस को एक्सेस मिलने में परेशानी होगी।
  • इसके बाद हो सके तो जल्द ही फ़ोन को रिबूट या फॉर्मेट कर दें। इससे हैकर आपके डेटा तक नहीं पहुँच पाएंगे।
  • फ़ोन हैकिंग होने के संदेह के साथ ही अपनी सभी जीमेल आईडी लॉगआउट कर दें।
  • अपने द्वारा लगाए गए पासवर्ड और पैटर्न को तुरंत बदल दें।
  • जितने भी अनजान ऐप इनस्टॉल हुए है उन्हें डिलीट कर दें।

गूगल की मदद से फ़ोन करें सुरक्षित

इसके अलावा आप अपने फोन को गूगल की मदद से भी फ़ोन को हैक होने से बचा सकतें हैं। इसके लिए आप फ़ोन सेटिंग्स में जाकर गूगल पर टैप करना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी और गूगल प्ले प्रोटेक्ट पर टैप कर दें।

यहां आपको जितने भी अनजान और Spy Apps की लिस्ट देखने को मिलेगी। आप को बस इन ऐप्स को Uninstall कर दें। लेकिन अगर आपको सेटिंग्स में No Problems Found लिखा दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि सभी Apps सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:

PM Modi: आज ही के दिन भारत के पटल पर आए थे ये 6 राज्य, प्रधानमंत्री मोदी ने इन राज्यों के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं

Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर मल्लिकार्जुन खड़गे, महासमुंद और सुकमा में जनसभा को करेंगे संबोधित

Tiger 3 Advance Booking: जल्द शुरू होने वाली है फिल्म की एडवांस बुकिंग, धूम मचाने को तैयार है फिल्म

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को किया बाहर, 7 विकेट से दी करारी हार

Maratha Reservation: कुनबी जाति प्रमाण पत्र देने को महाराष्ट्र सरकार तैयार, गठित समिति की रिपोर्ट पर रास्ता साफ

PhoneHacking, MobileSecurity, DataPrivacy, CyberSecurity, DigitalSafety, ProtectYourPhone, SecureYourData, HackingPrevention ,OnlineSafety, CyberAwareness

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article