App Update: फोन में ऐप्स को नहीं किया अपड़ेट, तो फोन हो जाएगा खराब, यहां जानें कैसे करें अपडेट

कई टेक्नोलॉजी उपभोक्ता खरीदारी (ऑनलाइन शॉपिंग) से लेकर बैंकिग (ऑनलाइन बैंकिंग) तक, हर काम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं।

App Update: फोन में ऐप्स को नहीं किया अपड़ेट, तो फोन हो जाएगा खराब, यहां जानें कैसे करें अपडेट

App Update: कई टेक्नोलॉजी उपभोक्ता खरीदारी (ऑनलाइन शॉपिंग) से लेकर बैंकिग (ऑनलाइन बैंकिंग) तक, हर काम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं।

इसके लिए उनके फोन पर कई ऐप्स आते हैं. वक्त-वक्त पर इन ऐप्स को अपडेट करने का नोटिफिकेशन फोन पर आता है, लेकिन ये 'ऐप अपडेट' क्या होता है?

ऐप अपडेट

जब भी उस ऐप में कोई नया फीचर जोड़ा जाता है या उसकी कमियां दूर की जाती हैं तो नए फीचर्स के लिए नए ऐप डायनालोड करने की जरूरत नहीं होती।

फोन में सबसे पहले डाउनलोड की गई ऐप को ही डाउनलोड करें।इसे कहते हैं ऐप अपडेट

क्यों जरूरी है ऐप अपडेट ?

टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है। वे अपने ऐप में मजबूत तकनीक के साथ खुद को और अपने उत्पादों को भी अपडेट करते हैं, उनमें नए फीचर्स शामिल हैं ताकि उनके ऐप में दोस्ती दोस्ती बन सके।

जब भी कोई कंपनी अपने किसी ऐप में सुधार या बदलाव करती है तो नोटिफिकेशन के साथ फोन नंबर रजिस्टर करें और साथ ही उस ऐप को अपडेट करने की भी सलाह दें।

अगर ऐप अपडेट नहीं करेंगे तो क्या..?

आपको समय-समय पर ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट (नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम) और सिस्टम अपडेट करना चाहिए। ऐप के नए फ़ायदे का फ़ायदा उठाने के लिए ऐप अपडेट करना ज़रूरी है।

अपडेट से ऐप की शक्ति को बढ़ता है और फोन सुरक्षा बढ़ती है।

ये भी पढ़ें :-  

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कंबोडिया पर 3-0 की जीत दर्ज की, वहीं फुटबॉल में चीन ने भारत को 5-1 से हराया

Chanderi Festival: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है चंदेरी महोत्सव, बनते देख सकेंगे चंदेरी की साड़ियां, DJ Night’s के साथ ये होगी खासियत

Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, ICICI लाया है 2 दमदार प्लान

US Robocall Scam: फर्जी कॉल के जरिए अमेरिकी नागरिकों को लगाया करोड़ों का चूना, दो भारतीयों को इतने महीने की सजा

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article