Philippine Storm Megi: तूफान के साथ भारी बारिश ने मचाई तबाही, अब तक हुई 58 की मौत

Philippine Storm Megi: देश-दुनियाभर की तमाम ताजातरीन खबरों के बीच इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर फिलीपींस में भारी बारिश से हालत बेकाबू है। तूफान मेगी के कहर से अब तक 58 लोगों की जानें चली गई वहीं करीब 17 हजार से अधिक लोगो को घर छोड़कर शेल्टर होम में शरण लेनी पड़ रही है।
भारी बारिश के साथ हुआ भूस्खलन
फिलीपींस में हालात बेकाबू होते जा रहे है जहां पर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी इलाकों में बीते रविवार से भारी बारिश हो रही है। फिलीपींस के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी इलाकों में मेगी तूफान के बाद भारी बारिश ने हालात खराब किए है। यहां पर भारी तबाही के बीच अब तक 58 लोग काल के गाल में समा गए तो वहीं पर 30 से ज्यादा लोग लापता हैं। वहीं अलग-अलग घटनाओं में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हुए है। मेगी इस साल फिलीपींस से टकराने वाला पहला तूफान है।
अब तक 22 शव किए बरामद
आपको बताते चलें कि, लगातार दो दिनों से आ रही बारिश की वजह से सड़कें टूट गई हैं। घर और इमारतें पानी में डूब चुकी हैं। यहां के पूर्वी प्रांत लेयते में 22 शव बरामद किए गए हैं। इस प्रांत में बाढ़ की वजह से सड़कें टूट गई हैं। घर और इमारतें पानी में डूब चुकी हैं। बताते चलें कि, पिछले साल आए इस तूफान ने 400 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। अब तक के आंकड़ो के मुताबिकरविवार सुबह मध्य और दक्षिणी फिलीपींस में 1,36,000 से अधिक लोगों को प्रभावित किया है।
0 Comments