PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक

PF Balance Check Process: अगर आप  सरकारी या प्राइवेट में नौकरी करते है,  तो नियमों के तहत आपका पीएफ कटता होगा?

PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक

PF Balance Check Process: अगर आप  सरकारी या प्राइवेट में नौकरी करते है,  तो नियमों के तहत आपका पीएफ कटता होगा?  दरअसल, इसमें कंपनी हर महीने कर्मचारी की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट काटकर उसके पीएफ खाते में जमा करवाती है।

ईपीएफओ की तरफ से सालाना ब्याज भी मिलता है

साथ ही सैलरी से जितना अमाउंट कटा गया उतने ही पैसे कंपनी अपनी तरफ से भी कर्मचारी के पीफ खाते में जमा करवाती है। वहीं, ईपीएफओ की तरफ से इस पर सालाना ब्याज भी दिया जाता है। पर क्या आप इस बात को लेकर पूरी तरह सुनिश्चित हैं कि आपके पीएफ खाते में कंपनी हर महीने पैसे जमा कर रही है? क्या आपने ये कभी चेक किया है? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे चेक सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ के पैसे

-- कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में पैसे जमा नहीं करती है, इसलिए आप इसे ऑनलाइन ही चेक सकते हैं और वो भी अपनी पासबुक से चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ के पासबुक वाले आधिकारिक पोर्टल passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाना होगा।

-- आप जैसे ही वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको यहां पर लॉगिन करना है। इसके लिए आपको पहले अपना यूएएन नंबर(UAN No) दर्ज करना है। फिर यहां पर पासवर्ड भरें और इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें।

-- फिर आपको 'साइन इन' पर क्लिक करना है और आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा। अब यहां पर आपको अपनी पासबुक की जानकारी दिखेगी।

-- अगर आपके इस यूएएन नंबर पर एक से ज्यादा पासबुक हैं, तो वो सभी यहां दिखेंगी और अगर एक है तो एक ही दिखेगी।

-- फिर आपको उस पासबुक पर क्लिक करना है, जिसे आपको चेक करना है। इसके बाद आपके सामने पासबुक ओपन होगी और आप यहां देख सकते हैं कि आपके खाते में हर महीने पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं।

-- आप यहां मिलने वाला ब्याज समेत अन्य जानकारियां भी चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण

History Of Currency: नोटों पर कैसे आई महात्मा गांधी की तस्वीर, जानिए करेंसी नोटों की पूरी कहानी

Code of Conduct: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या होती है? जानिए चुनाव से पहले क्यों लगती है आचार संहिता

Pension Plan: भविष्य को ऐसे करें सुरक्षित, बुढ़ापे में मिलेगी पेंशन, ये बैंक करेंगा मदद जानें सबकुछ

pf balance check online, pf balance check, how to check pf balance, how to check pf balance online, pf balance kaise check kare, pf balance, pf balance kaise check karen, epf balance check online, pf account balance check,पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक करें, पीएफ बैलेंस चेक करें, पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, पीएफ बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें, पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, पीएफ बैलेंस, पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, पीएफ खाते का बैलेंस चेक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article