EPFO New Rule: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। वे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा अगले 2-3 महीनों में शुरू हो सकती है।
क्या है नई व्यवस्था?
सरकार एक ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है, जिसके तहत EPFO (Employee Provident Fund Organisation) के सब्सक्राइबर्स अपने क्लेम को UPI प्लेटफॉर्म के जरिए प्रोसेस कर सकेंगे। इससे फंड ट्रांसफर की प्रोसेस आसान और तेज हो जाएगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO ने इसके लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ चर्चा चल रही है।
सब्सक्राइबर्स को कैसे मिलेगा फायदा?
- UPI के जरिए PFका पैसा निकालने की सुविधा शुरू होने के बाद सब्सक्राइबर्स को अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
- यह सुविधा विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
- डिजिटल वॉलेट के जरिए पीएफ अकाउंट से पैसे निकालना आसान और सुरक्षित हो जाएगा।
EPFO के डिजिटल सिस्टम में बदलाव
लेबर मिनिस्ट्री, कमर्शियल बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर EPFO के डिजिटल सिस्टम में बदलाव कर रही है। इसका मकसद विदड्रॉल की प्रक्रिया को आसान बनाना और यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करना है।
इनवेस्टमेंट के तरीके में भी बदलाव
ईपीएफओ निवेश के तरीके में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश को 20% से घटाकर 10% किया जा सकता है। इसके लिए लेबर मिनिस्ट्री फाइनेंस मिनिस्ट्री से मंजूरी लेगी। इसकी मुख्य वजह पब्लिक सेक्टर बॉन्ड्स का कम रिटर्न और सप्लाई है।
- इस बदलाव के बाद EPFO कॉर्पोरेट बॉन्ड में ज्यादा निवेश कर सकेगा, जो ज्यादा रिटर्न देते हैं।
- यह प्रस्ताव नवंबर 2024 में ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में मंजूर हुआ था।
- इस बदलाव से EPFO के 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स की रिटायरमेंट सेविंग्स पर असर पड़ेगा।
EPFO Reserve Fund: PF धारकों के लिए खुशखबरी, EPFO में अलग से बन रहा रिजर्व फंड! 6.5 करोड़ मेंबर्स को मिलेगा स्थिर ब्याज
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6.5 करोड़ से ज्यागा PF धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार अब EPFO के लिए एक ‘ब्याज स्थिरीकरण रिजर्व फंड’ बनाने की तैयारी कर रही है। इस फंड का मकसद सदस्यों को उनके प्रोविडेंट फंड योगदान पर स्थिर ब्याज देना है, ताकि बाजार के उतार-चढ़ाव का उनके रिटर्न पर कोई असर न पड़े।