खरगौन। Petrol Tanker Accident Khargone : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह ईंधन के एक टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से 2 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव के पास बुधवार सुबह पांच बजे के आसपास हुई। खरगोन के जिला कलेक्टर पुरुषोत्तम द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का एक टैंकर पलट जाने से अंजनगांव के पास हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
MP: Fire breaks out in fuel tanker; 2 dead, over 20 injured
Read @ANI Story | https://t.co/zu7mNjJass#Fire #MadhyaPradesh pic.twitter.com/WhvrO0V9eV
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2022
इसके अलावा करीब 23 लोग झुलस गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। उनके अनुसार इस घटना में रंगूबाई (19) नाम की एक महिला की मौत हो गई। बीपीसीएल के अधिकारियों से यह पूछताछ करने के लिए कहा गया है कि घटना कैसे हुई। अंजनगांव निवासी घुरमुल सिसोदिया ने बताया कि लोग गांव के पास पलटे ईंधन टैंकर को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो अचानक उसमें आग लग गई। घायलों में से एक जगदीश ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पलटे हुए टैंकर में अचानक विस्फोट हो गया। जगदीश के अनुसार, टैंकर के पलटने के बाद ड्रायवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।