Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दो दिन की सांकेतिक हड़ताल बुलाई थी। अब उन्होंने डीजल की बिक्री बंद करने का एलान कर दिया है।

MP News: पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भरा जा रहा था पानी, फिर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

जयपुर।  राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दो दिन की सांकेतिक हड़ताल बुलाई थी। अब उन्होंने शुक्रवार से राज्यभर में पेट्रोल और डीजल की बिक्री बंद करने का एलान कर दिया है। ये बंद अनिश्चितकाल के लिए किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (आरपीडीए) का कहना है कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट पंजाब की तरह करने की मांग को लेकर शुरू की गई दो दिवसीय हड़ताल सफल रही। इसलिए प्रदेश स्तर पर लगभग सभी पेट्रोल पंप और डिपो बंद रहे।

आरपीडीए का कहना है कि इस बंद के दौरान सरकार ने हठधर्मिता बनाए रखी और कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया। इसलिए 15 सितंबर को सुबह छह बजे राज्य भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया गया है।

यह आमजन का आंदोलन है- आरपीडीए

बता दें कि आरपीडीए के इस फैसले से राज्य की जनता को भारी दिक्कतें होने की आशंका है। इसी को देखते हुए आरपीडीए ने कहा, ''आंदोलन से जनता को होने वाली असुविधा के लिए हमे खेद है और आशा करते हैं इस शांतिपूर्ण आंदोलन में जनता हमारा साथ देगी। वास्तविक रूप में देखा जाए तो असल मायने में यह लड़ाई आमजन की है। क्योंकि हमारे राज्य में पेट्रोल पर वैट अधिक होने के कारण पेट्रोल और डीजल के मूल्य अधिक हैं और मूल्यों की अधिकता के कारण दैनिक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुओं की कीमत बड़ रही है।''

बता दें कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य भर के पेट्रोल पंप संचालकों ने बुधवार को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल शुरू की थी। गुरुवार को भी पेट्रोल पंप बंद रहे। पेट्रोल डीजल पर वैट पड़ोसी राज्य पंजाब के समान करने की मांग की जा रही है। एसोसिएशन ने राज्य सरकार द्वारा इस मुद्दे पर कार्रवाई करने में विफल रहने पर 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें:

Property Rights: दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पिता की हो जाए मौत तो तलाकशुदा बेटी को नहीं मिलेगा प्रॉपर्टी में हिस्सा

Weather Update Today: उत्‍तराखंड से मध्‍य प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Chardham Yatra 2023: डीलक्स ट्रेन से 186 यात्री चारधाम के लिए रवाना, पढ़ें पूरी खबर

Congress: ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी कांग्रेस, इस तारीख को होना है मतदान

रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article